menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2026: भारत के 5 और श्रीलंका के 3 मैदानों में होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच, जानें किन मैदानों में होंगे मुकाबले

अगले वर्ष होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वेन्यू की घोषणा कर दी गई है. इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेंगी और भारत मौजूदा चैम्पियन के रूप में खेल में उतरेगा.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
2026 men's t20 world cup India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। टूर्नामेंट के आयोजन स्थल यानी वेन्यू की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। आगामी संस्करण में कुल 20 टीमें भाग लेंगी और भारत मौजूदा चैंपियन के रूप में अपने अभियान की शुरुआत करेगा। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जानकारी दी कि टूर्नामेंट के लिए 8 स्थानों को अंतिम रूप दिया गया है, जिनमें 5 भारत में और 3 श्रीलंका में स्थित हैं। पहली बार यह वर्ल्ड कप दोनों देशों के बीच साझा रूप से आयोजित होगा।

भारत के पांच प्रमुख वेन्यू

भारत में जिन स्टेडियमों को चुना गया है, वे देश के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट मैदानों में शामिल हैं। इन मैदानों पर बड़ी क्षमता के साथ आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं।

  • अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
  • ईडन गार्डन्स, कोलकाता
  • एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
  • वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

श्रीलंका के तीन वेन्यू भी तैयार

भारत के अलावा श्रीलंका के दो प्रमुख शहरों में भी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।

  • पल्लेकेले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, कैंडी
  • आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो
  • सिंहालीज स्पोर्ट्स क्लब, कोलंबो

फॉर्मेट 2024 जैसा ही रहेगा

आईसीसी ने इस बार भी पिछले संस्करण की तरह ही फॉर्मेट को बरकरार रखा है। कुल 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है, और प्रत्येक ग्रुप में पांच टीमें शामिल होंगी। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-8 चरण में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 में दो नए ग्रुप बनाए जाएंगे। इन दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। अंत में दोनों सेमीफाइनल विजेताओं के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। यह फॉर्मेट ज्यादा रोमांचक माना जा रहा है, क्योंकि इससे कमजोर टीमों को भी अच्छा प्रदर्शन करने का अधिक अवसर मिलता है।

क्वालीफाई करने वाली सभी 20 टीमें

मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा जिन टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 में जगह बनाई है, उनमें शामिल हैं—अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, USA, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और UAE।

ग्रुप स्टेज: किस ग्रुप में कौन?

ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, USA, नामीबिया, नीदरलैंड्स
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान
ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली, बांग्लादेश, नेपाल
ग्रुप डी: साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, UAE, कनाडा