menu-icon
India Daily

सेमीफाइनल में मिली हार तो ब्रॉन्ज जीतना भी हो जाएगा भारी, जानें किस नियम की चुनौती का सामना करेंगी विनेश फोगाट

Vinesh Phoga Paris Olympic: भारत की रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर वह सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान से मुकाबला करेंगी. अगर इस मुकाबले में वह जीतती है तो उन्हें फाइनल में एंट्री मिलेगी. लेकिन हारने पर ब्रान्ज मेडल जीतने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
vinesh phogat
Courtesy: Social Media

Vinesh Phoga Paris Olympic:  भारत की रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक के 50 किलोग्राम महिला कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं. उन्होंने प्री क्वार्टर फाइनल में पहले जापानी की युई सुसाकी को 3-2 से हराया. उसके बाद क्वार्टर फाइनल में उन्होने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच 7-5 को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर विनेश फोगाट सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान से मुकाबला करेंगी. 

कुश्ती के नियम अन्य खेलों से बिल्कुल अलग है. इस खेल में दो ब्रान्ज मेडल दिए जाते हैं. ब्रान्ज मेडल के लिए सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ियों और रेपचेज राउंड में जीत हासिल करने वाले खिलाड़ियों के बीच मुकाबला होता है. अगर सेमीफाइनल में विनेश फोगाट क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान से हारती हैं तो उन्हें ब्रान्ज के लिए फिर लड़ना पड़ेगा. 

क्या है कुश्ती का रेपचेज नियम

रेपचेज वह नियम है जिसके तहत नॉकआउट राउंड में हारने वाले जवान को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए मौका मिलता है. रेपचेज नियम के तहत नॉकआउट राउंड में जिस पहलवान ने जीत दर्ज की अगर वह फाइनल में पहुंचता है तो जिसे उसने नॉकआउट राउंड में हराया था उसे रेपचेज राउंड में खेलने का मौका मिलता है.  यानी विनेश फोगाट के सेमीफाइनल जीतने पर जापान की युई सुसाकी को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा. 

रेपचेज राउंड में जीतने वाले को मिलता है ब्रॉन्ज के लिए लड़ने का मौका 

रेपचेज राउंड में जीतने वाले खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में हारने वाले पहलवानों से ब्रान्च मेडल के लिए लड़ना पड़ता है. यानी अगर विनेश फोगाट आज रात 10 बजकर 25 मिनट पर होने वाले मुकाबले में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान को हराकर फाइनल में प्रवेश कर जाती हैं तो प्री क्वार्टर  फाइनल में उनसे हारने वाली जापान की युई सुसाकी को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिलेगा. रेपचेज राउंड जीतने के बाद उन्हें ब्रान्ज मेडल के लिए सेमीफाइनल में हारने वाले पहलवान से खेलना पड़ेगा. 

सेमीफाइनल में हारीं विनेश तो क्या होगा?

भारत की पहलवान विनेश फोगाट अगर सेमीफाइनल में हारती हैं तो उन्हें ब्रान्ज मेडल के लिए फिर से कुश्ती लड़नी पड़ेगी. रेपचेज राउंड में जीतने वाली पहलवान से उनका सामना होगा. लेकिन अगर विनेश फोगाट फाइनल में प्रवेश कर जाती हैं तो मडेल पक्का हो जाएगा. इसलिए विनेश का सेमीफाइनल जीतना बहुत ही जरूरी है.