menu-icon
India Daily

'बुमराह के बिना न जीत पाते विश्व कप', वानखेड़े में विनिंग सेरेमनी में बोले विराट: सभी खिलाड़ी हुए इमोशनल 

Team India Victory Parade : भारतीय टीम को बीसीसीआई ने 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वानखेड़े में विनिंग समारोह में दी. टीम इंडिया ने मरीन ड्राइव से विक्ट्री परेड की शुरुआत की और वानखेड़े तक आए. इसके बाद वानखेड़े में सम्मान समारोह शुरू हुआ. कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ियों ने जीत के पल को साझा किया. कोहली ने बुमराह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगर बुमराह न होते तो शायद ही हम यह ट्रॉफी जीत पाते. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Team India Victory Parade : भारतीय क्रिकेट टीम को बीसीसीआई ने वानखेड़े स्टेडियम में सम्मानित किया. सम्मान समारोह खत्म हो चुका है. 4 जुलाई की सुबह टीम इंडिया स्वदेश पहुंची थी. सुबह पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद टीम मुंबई पहुंची. मुंबई में टीम इंडिया का जबरदस्त स्वागत हुआ.

मरीन ड्राइव टीम इंडिया ने विक्ट्री परेड शुरू की. यह परेड वानखेड़े स्टेडियम में जाकर खत्म हुई. इसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में राष्ट्रगान के साथ सम्मान समारोह की शुरुआत हुई. टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने विश्व कप को लेकर अपनी-अपनी बातें कहीं. कोच राहुल द्रविड ने कहा उन्हें ये जो प्यार मिला है वह इसे बहुत मिस करेंगे. सम्मान के अंत में बीसीसीआई ने भारतीय टीम को 125 करोड़ रुपये की इनाम राशि दी.

विराट कोहली बोले - बुमराह के बिना असंभव थी विश्व कप की ट्रॉफी

विराट कोहली ने कहा, "टीम इंडिया को विश्व कप जिताने में जसप्रीत बुमराह का बहुत योगदान रहा है. उनके बिना विश्व कप जितना असंभव सा था. मैं इस खिलाड़ी के लिए बार-बार तालियां बजाने के लिए कहूंगा. क्योंकि इस खिलाड़ी की वजह से हम फाइनल मुकाबले में वापस आए. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि जसप्रीत बुमराह हमारी टीम में खेल रहे हैं."

विराट कोहली ने आगे कहा- "जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज एक जनरेशन में एक ही बार आता है. बुमराह दुनिया के आठवें अजूबे हैं."

कोहली ने कहा कि उन्होंने रोहित को इतना इमोशनल पहले कभी नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि वह ड्रेसिंग रूम जा रहे थे और रोहित बाहर आ रहे थे तो उन्होंने उनकी आखों में जो देखा और उसके बाद रोहित ने उन्हें गले लगा लिया. कोहली ने कहा वह पल मेरे लिए बहुत ही खास पल रहेगा.    

बुमराह ने क्या कहा?

सम्मान समारोह में जसप्रीत बुमराह ने कहा कि मैं मैच के बाद कभी रोता नहीं लेकिन विश्व कप जीतने के बाद मैंने ये फील किया कि 2 से 3 बार मेरी आंखों से आंसू निकल गए.

क्या बोले हिटमैन रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, "यह ट्रॉफी देश की है. यह हर उस भारतीय के लिए है जो विश्व विजेता बनना चाहता था. यह मूमेंट बहुत ही स्पेशल है. मैं टीम इंडिया और बीसीसीआई की ओर से सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं."

उन्होंने आगे कहा- आखिरी ओवर बहुत ही महत्वपूर्ण था. सूर्यकुमार लॉन्ग ऑन पर खड़े थे. हार्दिक आखिरी ओवर कर रहे थे. पहली गेंद पर मिलकर ने जैसे मार मैं डर गया था. लेकिन जब सूर्य ने कैच पकड़ा तो मुझे समझ में आ गया कि यह मैच हमारा है."

द्रविड़ बोले - मिस करूंगा प्यार

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो गया है. उन्होंने कहा, - मै पूरी टीम के प्यार को मिस करूंगा. जब से हम स्वदेश आए हैं. हम जिस तरह से इंडिया ने प्यार दिया है. यह सब मैं बहुत मिस करूंगा. रोहित ने जो कॉल किया था वह कॉल मेरे लाइफ का सबसे बेस्ट कॉल था. उन्होंने ही मुझे कोच के पद पर बने रहने के लिए कहा था."

द्रविड़ ने आगे कहा- "इन लड़कों ने जैसे खेला वह अविश्वसनीय है. कड़ी मेहनत, लचीलापन, कभी हार न मानने वाला रवैया, लगातार बेहतर होने की कोशिश. मैं इस प्यार को मिस करूंगा."