menu-icon
India Daily

जब PM मोदी ने रोहित से पूछा कैसा था पिच की मिट्टी का स्वाद? जानें किस खिलाड़ी से पीएम ने क्या सवाल किया

भारतीय टीम बारबाडोस से इंडिया आ चुकी है. टीम इंडिया ने 4 जुलाई की सुबह पीएम मोदी से दिल्ली में मुलाकात की. पीएम से मुलाकात के बाद टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई. इस समय टीम इंडिया मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मौजूद है. बीसीसीआई टीम के खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी. इससे पहले टीम इंडिया मरीन ड्राइव से ओपन बस में परेड करते हुए स्टेडियम पहुंची.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PM Modi and Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

भारतीय टीम बारबाडोस से विश्व कप जीतकर सरजमी पर पधार चुकी है. गुरुवार की सुबह हिटमैन रोहित की 'विराट' टीम दिल्ली पहुंची. पीएम मोदी ने भारतीय खिलाड़ियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से विनिंग मूमेंट के बारे में पूछा. टीम के खिलाड़ियों ने जीत के पल को पीएम मोदी के सामने डिस्क्राइब किया.

टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 विश्व कप की चैंपियन बनी है. इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.

रोहित ने ट्रॉफी जीतने के बाद खाई थी पिच की मिट्टी

29 जून को रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम विश्व विजेता बनी थी. इस जीत की खुशी ने वनडे विश्व कप की हार के गम को मिटा दिया था. जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बारबाडोस के पिच की मिट्टी को खाकर तिरंगा फहराया था. उनकी इस तस्वीर को देखकर फैंस खुश हो गए थे.

सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के मिट्टी खाने और झंडे गाड़ने की तस्वीर वायरल हुई थी. मिट्टी खाने के बारे में रोहित ने बताया था कि  जब मैं पिच पर गया. मैं उस पल को महसूस कर रहा था, क्योंकि उस पिच ने हमें टॉफी दिलाई. उस पिच पर हम खेले और जीते. मुझे वह मैदान भी जीवन भर याद रहेगा. इसलिए मैंने पिच की मिट्टी का एक टुकड़ा खाया था.

पीएम ने रोहित से मिट्टी के स्वाद पर किया सवाल?

पीएम मोदी ने रोहित शर्मा से पूछा कि जीत के आपको मिट्टी का एक टुकड़ा मुंह में डालते देखा गया था. वह मिट्टी आपको कैसी लगी? इस सवाल को कोई जवाब नहीं था. रोहित ने उस पल को यादों के पन्नों में कैद करने के लिए मिट्टी खाई थी.

विराट से पीएम ने पूछा यह सवाल

विराट कोहली फाइनल से पहले खेले गए सभी मुकाबलों में रन नहीं बनाए थे. फाइनल में उन्होंने मैच जिताऊ पारी खेली. इस पर पीएम मोदी ने जानना चाहा कि बड़े मैच से पहले वह क्या सोच रहे थे.

वहीं, अक्षर पटेल से पीएम मोदी ने पूछा  कि फाइनल में जब टीम मुश्किल में थी, तब उन्हें कैसा लगा जब उन्हें प्रमोट किया गया.

बुमराह और हार्दिक पांड्या से PM क्या पूछा?  

 पीएम मोदी ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि जब क्लासेन छक्कों की बौछार कर रहे थे. 30 गेंदों पर 30 रन चाहिए थे तो आपके दिमाग में क्या चल रहा था.

हार्दिक पांड्या से पीएम मोदी ने उनके आखिरी ओवर के बारे में पूछा कि जब वह आखिरी ओवर लेकर आए तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था.