menu-icon
India Daily

आज कनाडा जाएंगे PM मोदी, G7 में लेंगे हिस्सा; खुद मार्क कार्नी ने दिया न्योता

G7 In Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कनाडा के कैलगरी शहर पहुंचने वाले हैं, जहां वह G7 समिट में हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि पीएम मोदी को इस समिट के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने औपचारिक निमंत्रण भेजा है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
PM Modi In Canada
Courtesy: Pinterest

PM Modi In Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कनाडा के कैलगरी शहर पहुंचने वाले हैं, जहां वह G7 समिट में हिस्सा लेंगे. खास बात यह है कि पीएम मोदी को इस समिट के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने औपचारिक निमंत्रण भेजा है. यह दौरा इसलिए भी खास है क्योंकि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में आई तल्खी के बाद मोदी पहली बार कनाडा जा रहे हैं.

G7 दुनिया के सात सबसे विकसित देशों फ्रांस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम, जापान, अमेरिका और कनाडा  का एक अनौपचारिक समूह है. इनके साथ-साथ यूरोपीय यूनियन, IMF, वर्ल्ड बैंक और संयुक्त राष्ट्र जैसे बड़े अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी इस बैठक में हिस्सा लेते हैं.

भारत और कनाडा के बीच तनाव

भारत और कनाडा के बीच तनाव तब बढ़ गया था जब पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था. भारत ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद और निराधार बताया था. अब जब पीएम मोदी G7 समिट के लिए कनाडा आ रहे हैं, तो वहां की भारतीय समुदाय में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 

प्रवासी भारतीय ने क्या कहा?

एक प्रवासी भारतीय ने कहा, 'पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और कनाडा के रिश्तों को एक नया मोड़ देगी. हम पीएम मार्क कार्नी द्वारा दिए गए निमंत्रण का स्वागत करते हैं.' एक अन्य सदस्य ने कहा, आज दुनिया को इनोवेशन चाहिए और भारत इसे पूरी दुनिया में लेकर आ रहा है. कनाडा को भारत की जरूरत है.'

वहीं एक अन्य ने कहा, 'भारत अब उभरती ताकत बन चुका है और G7 जैसे मंच पर उसकी भागीदारी यह दिखाती है कि एक विकासशील देश होते हुए भी भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई है. पीएम मोदी एक जन्मजात नेता हैं. G7 उनके बिना अधूरा है.'