menu-icon
India Daily

विराट कोहली से शादी कर लो...ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने बेटी को दी सलाह

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे मार्क टेलर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी और उनके जुनून को सराहते हुए कहा कि वह क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर अपनी मौजूदगी से ही विपक्षी टीम पर दबाव बना देते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Kohli
Courtesy: Social Media

विराट कोहली की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है. ऑस्ट्रेलिया में उनके नाम का सिक्का चलता है. कोहली की लोकप्रियता सिर्फ आम क्रिकेट प्रेमियों तक सीमित नहीं है, बल्कि कई पूर्व क्रिकेटर भी उनके कायल हैं. खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया में कोहली के प्रशंसकों की संख्या जबरदस्त है. इस कड़ी में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर का नाम भी शामिल है, जिन्होंने मजाकिया अंदाज में कोहली के साथ अपनी बेटी की शादी की बात तक कह डाली.

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे मार्क टेलर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कोहली की बल्लेबाजी और उनके जुनून को सराहते हुए कहा कि वह क्रिकेट के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैदान पर अपनी मौजूदगी से ही विपक्षी टीम पर दबाव बना देते हैं. टेलर ने हल्के-फुल्के अंदाज में यह भी कहा कि अगर उनकी बेटी की शादी की बात हो तो वह कोहली जैसे शख्स को ही चुनना पसंद करेंगे. हालांकि, यह बात उन्होंने मजाक में कही, लेकिन इससे कोहली की लोकप्रियता और उनके व्यक्तित्व का असर साफ झलकता है.

ऑस्ट्रेलिया में कोहली की लोकप्रियता

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में विशेष स्थान है. वहां की मुश्किल पिचों पर उन्होंने कई यादगार पारियां खेली हैं. 2014-15 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली ने टेस्ट सीरीज में 692 रन बनाए थे, जिसमें चार शतक शामिल थे. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और मैदान पर बेबाक अंदाज ने ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों का दिल जीत लिया. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया में कोहली को न केवल एक शानदार क्रिकेटर के रूप में देखा जाता है, बल्कि उनकी नेतृत्व क्षमता और खेल के प्रति समर्पण की भी खूब तारीफ होती है.

कोहली का क्रिकेट में योगदान

विराट कोहली ने अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000, 9,000, 10,000, 11,000 और 12,000 रन बनाने का रिकॉर्ड उनके नाम है. इसके अलावा, उन्होंने भारत को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में. उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट सीरीज जीती, जो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है.