menu-icon
India Daily

Fathers Day: फादर्स डे पर पिता को याद कर भावुक हुई हिना खान, पोस्ट शेयर कर बोलीं- 'आपकी याद आती है बहुत'

Fathers Day: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने फादर्स डे के मौके पर अपने पिता को याद कर भावुक हो गईं. उनके पिता का निधन अप्रैल 2021 में कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गया था. रविवार को, हिना ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छुने वाला नोट और अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Fathers Day
Courtesy: Social Media

Fathers Day: फादर्स डे के मौके पर, टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने पिता को याद कर भावुक हो गईं. उनके पिता का निधन अप्रैल 2021 में कार्डियक अरेस्ट के कारण हो गया था. रविवार को, हिना ने इंस्टाग्राम पर एक दिल को छुने वाला नोट और अपने बचपन की एक तस्वीर साझा की. इस तस्वीर में नन्हीं हिना अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं, जो उनके बीच के गहरे रिश्ते को दर्शाती है. हिना ने लिखा, 'क्या लिखूं डैड... आपकी याद आती है बहुत... हमेशा. आपकी सबसे मजबूत लड़की.' यह संदेश उनके पिता के प्रति उनकी गहरी लालसा और प्यार को बयां करता है.

हिना के इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारा प्यार और समर्थन बरसाया. एक फैन ने लिखा, 'डैडी की सबसे मजबूत लड़की,' जबकि दूसरे ने कहा, 'मजबूत बनो, हिना.' कई लोगों ने कमेंट्स में उनके लिए सांत्वना के शब्द लिखे और उनकी भावनाओं का सम्मान किया. हिना के पिता के निधन के समय वे श्रीनगर में एक शूटिंग में व्यस्त थीं. खबर मिलते ही वे तुरंत लौटीं, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण उन्हें खुद को आइसोलेट करना पड़ा. इस मुश्किल समय में भी हिना ने हिम्मत दिखाई और अपने फैंस के साथ अपने दुख को साझा किया.

पिता के निधन का गहरा दर्द

हिना के पिता का निधन उनके लिए एक बड़ा झटका था. अप्रैल 2021 में जब यह हादसा हुआ, तब हिना श्रीनगर में थीं. वे तुरंत घर लौटीं, लेकिन कोविड-19 की पाबंदियों ने उन्हें और दुखी किया. अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाने का दर्द हिना ने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में जाहिर किया है. फादर्स डे पर उनकी यह पोस्ट भी उनके उस गहरे दुख को दर्शाती है, जो समय के साथ कम नहीं हुआ.   

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

हाल ही में हिना ने अपनी जिंदगी में एक नई शुरुआत की है. इस महीने की शुरुआत में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से एक अंतरंग समारोह में शादी कर ली. हिना ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई ओपल ग्रीन हैंडलूम साड़ी पहनी, जिसमें सोने-चांदी के धागों से खूबसूरत डिजाइन बने थे. रॉकी ने भी मनीष मल्होत्रा का सिग्नेचर कुर्ता चुना. शादी के बाद हिना ने लिखा, 'दो अलग-अलग दुनियाओं से, हमने प्यार का एक ब्रह्मांड बनाया. हमारा बंधन जन्मों-जन्मों तक रहेगा. हम पत्नी और पति के रूप में आपका आशीर्वाद चाहते हैं.' 

हिना खान का प्रोफेशनल सफर

हिना खान टेलीविजन और बॉलीवुड में एक जाना-माना नाम हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से प्रसिद्धि पाने वाली हिना ने 'बिग बॉस' और कई फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा दिखाई. हाल ही में वह 'फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी' में नजर आई थीं. उनकी शादी और पिता को दी गई यह श्रद्धांजलि उनके निजी और प्रोफेशनल जीवन के संतुलन को दर्शाती है.