Virat And Babar: साल 2024 के आगमन बस चंद घंटों में होने वाला है. इस नए साल को लेकर सभी अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं. इसी बीच ICC ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नासिर हुसैन से आने वाले साल को लेकर सवाल पूछे गए हैं जिसमें वो सफलता पाने वाले दो बल्लेबाजों का नाम लेते हुए नजर आते हैं. जहां नासिर हुसैन की पहली पसंद भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली हैं वहीं दूसरी पसंद पाकिस्तान के बाबर आजम हैं.
विराट हैं पहली पसंद
नासिर हुसैन कहते है कि मेरी पसंद के तौर पर सबसे पहले मेगास्टार विराट कोहली हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली के लिए ये साल और विश्वकप बहुत शानदार रहा है. वो एक के बाद दुनिया भर के कई रिकॉर्ड तोड़ते चले जा रहे हैं. विराट को इस तरह तकनीकी तौर पर बल्लेबाजी करते हुए पहले कभी नहीं देखा. वो व्यवस्थित तरीके से अपने खेल को खेल रहे हैं.
बाबर आजम बड़े बोझ से हुए मुक्त
वहीं नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को लेकर कहा है कि वो दूसरे पसंदिया बल्लेबाज बाबर है. जिनकी तुलना हमेशा विराट से होती रही है. जिनका आने वाला साल बहुत शानदार रहने वाला है. ऐसा मुझे लगता है. वो पाकिस्तान की कप्तानी छोड़कर एक बड़े बोझ से मुक्त हैं अब वो पाकिस्तान के लिए खूब सारा रन बना सकते हैं.
ऐसा रहा कुछ बाबर और विराट का साल
अगर हम बीते साल 2023 में विराट और बाबर के खेल प्रदर्शन की बात करें तो विराट कोहली ने इस साल कुल 35 इंटनेशनल मैचों में 2048 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 8 शतक भी जड़ा है. विराट रनों के मामले में दूसरे स्थान पर हैं जबकि पहले नंबर पर भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल हैं वहीं बाबर आजम के साल कुछ खास नहीं रहा है. वो भी इस साल कुल 35 इंटरनेशनल मैच खेले हैं हालांकि वो इतने मैचों में 1399 रन बना पाए हैं. वहीं उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं.