menu-icon
India Daily
share--v1

43 साल और 6 महीने की उम्र में रोहन बोपन्ना ने टेनिस में रचा इतिहास, US Open में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

US Open 2023: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने इस उम्र में भी इतिहास रचते हुए टेनिस की दुनिया में हलचल मचा दी है. जानिए कौन सा रिकॉर्ड बना है और रोहन के पास आगे क्या मौका है.

auth-image
Antriksh Singh
43 साल और 6 महीने की उम्र में रोहन बोपन्ना ने टेनिस में रचा इतिहास, US Open में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारतीय टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एबडेन ने यूएस ओपन 2023 के मेन्स डबल्स के फाइनल में जगह बनाई है. उन्होंने सेमीफाइनल में फ्रांस की जोड़ी निकोला माउहत और पियरे-यूजेने हर्बर्ट को सीधे सेटों में 7-6(7-3), 6-2 से हराया.

इसके साथ ही रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है. 43 साल और 6 महीने की उम्र में रोहन बोपन्ना ओपन युग में ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड को कनाडा के डेनियल नेस्टर से तोड़ा, जो 2016 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में पहुंचे थे.

यह रोहन बोपन्ना का करियर का दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है. उन्होंने इससे पहले 2010 में अमेरिकी ओपन के मेन्स डबल्स में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन तब वे अपने पाकिस्तानी जोड़ीदार आइसम-उल-हक कुरैशी के साथ हार गए थे.

रोहन बोपन्ना ने 2017 में फ्रेंच ओपन के मिक्स डबल्स में भी खिताब जीता है, लेकिन उन्हें अभी तक मेन्स डबल्स का कोई ग्रैंड स्लैम खिताब नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन, जानिए क्या कहती है एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी

यूएस ओपन 2023 के मेन्स डबल्स के फाइनल में रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त यूएसए के राजीव राम और ग्रेट ब्रिटेन के जो सालिसबरी से होगा. राम और सालिसबरी दो बार के अमेरिकी ओपन के मेन्स डबल्स के डिफेंडिंग चैम्पियन हैं.

अभी तक इस साल, रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन ने दो खिताब जीते हैं - फरवरी में कतर ओपन और मार्च में इंडियन वेल्स. उन्होंने जुलाई में विंबलडन के सेमीफाइनल में भी जगह बनाई थी. इंडियन वेल्स में रोहन बोपन्ना सबसे उम्रदराज टेनिस खिलाड़ी बने, जिन्होंने ATP Masters 1000 का खिताब जीता है.

उम्मीद है कि रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन यूएस ओपन 2023 के मेन्स डबल्स का खिताब जीतेंगे और भारत को एक और ग्रैंड स्लैम खिताब दिलाएंगे.