Muhammad Waseem: यूएई क्रिकेट टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम ने वनडे की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कप्तान के पद से इस्तीफा देकर यह साफ कर दिया है कि वह बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे. वसीम के बाद राहुल चोपड़ा को कप्तानी दी गई है, जिन्होंने करियर में सिर्फ 7 वनडे खेले हैं. राहुल एक विकेटकीपर बैटर हैं, जिन्हें यूएई क्रिकेट का फ्यूचर माना जा रहा है. अबू राहुल चोपड़ा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के अगले दौर में यूएई का नेतृत्व करेंगे, जिसमें टीम का मुकाबला ओमान और नीदरलैंड्स से होगा.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
Update: Muhammad Waseem has decided to step down as captain of the UAE men's ODI team. Waseem will continue to represent the country in the ODI format. The Emirates Cricket Board has thanked Waseem for his services as team captain and wished him the best for the future.
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) October 25, 2024
Statement… pic.twitter.com/6eLgogXpKf
नए कप्तान राहुल चोपड़ा ने 7 वनडे खेले
राहुल चोपड़ा के पास वनडे का अधिक अनुभव नहीं है. उन्होंने अभी तक सिर्फ 7 वनडे मैच खेले हैं और यूएई के लिए इस साल ही डेब्यू किया था. वनडे में उनके नाम 139 रन हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 6 मैचों में 71 रन बनाए हैं.
प्वाइंट्स टेबल में यूएई की स्थिति
क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 (2023-27) में यूएई का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 7 मैचों में से केवल 1 में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना किया है, जिससे वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है.