menu-icon
India Daily

'मैं सिफ एक प्लेयर के तौर', इस विस्फोटक क्रिकेटर ने कप्तानी छोड़कर चौंकाया

Muhammad Waseem: मोहम्मद वसीम ने यूएई पुरुष वनडे टीम के कप्तान के पद से हटने का फैसला किया है. अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने टीम के कप्तान के रूप में वसीम की सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया और भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Muhammad Waseem
Courtesy: twitter

Muhammad Waseem: यूएई क्रिकेट टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम ने वनडे की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कप्तान के पद से इस्तीफा देकर यह साफ कर दिया है कि वह बतौर खिलाड़ी टीम का हिस्सा रहेंगे. वसीम के बाद राहुल चोपड़ा को कप्तानी दी गई है, जिन्होंने करियर में सिर्फ 7 वनडे खेले हैं. राहुल एक विकेटकीपर बैटर हैं, जिन्हें यूएई क्रिकेट का फ्यूचर माना जा रहा है. अबू राहुल चोपड़ा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 के अगले दौर में यूएई का नेतृत्व करेंगे, जिसमें टीम का मुकाबला ओमान और नीदरलैंड्स से होगा.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी


मुहम्मद वसीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने कप्तानी छोड़ने की जानकारी साझा की  उन्होंने कहा, "मैंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है, मेरी शुभकामनाएं नए कप्तान के साथ हैं, मैं उन्हें पूरा समर्थन दूंगा.'

वसीम का कप्तानी करियर अच्छा नहीं रहा

वसीम को 2023 में यूएई टीम का कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में यूएई ने 26 वनडे मैच खेले, जिसमें से टीम को 7 में जीत और 19 में हार मिली.  खासकर जीते गए मैचों में वसीम ने 64.28 की औसत से रन बनाए और एक शतक सहित कुल तीन अर्धशतक लगाए.



नए कप्तान राहुल चोपड़ा ने 7 वनडे खेले

राहुल चोपड़ा के पास वनडे का अधिक अनुभव नहीं है. उन्होंने अभी तक सिर्फ 7 वनडे मैच खेले हैं और यूएई के लिए इस साल ही डेब्यू किया था. वनडे में उनके नाम 139 रन हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल में 6 मैचों में 71 रन बनाए हैं.

प्वाइंट्स टेबल में यूएई की स्थिति

क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 (2023-27) में यूएई का प्रदर्शन अब तक अच्छा नहीं रहा है. टीम ने 7 मैचों में से केवल 1 में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना किया है, जिससे वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. 


Icon News Hub