menu-icon
India Daily

फोन बंद कर के सो जाओ...पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले सूर्या की प्लेयर्स को सलाह

ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के साथ हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान ने इसे लेकर नाराजगी जताई और आईसीसी से शिकायत की.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Surya kumar yadav
Courtesy: Social Media

Asia Cup: एशिया कप 2025 के सुपर-चार मुकाबले में रविवार, 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने वाला है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होने वाले इस मैच को लेकर उत्साह चरम पर है. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले हमेशा से ही सुर्खियों में रहते हैं. यह सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि दोनों देशों के प्रशंसकों के लिए गर्व और भावनाओं का मंच है. चाहे वह टी20 हो, वनडे हो या टेस्ट, जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, दुनिया भर के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें मैदान पर टिक जाती हैं.

एशिया कप 2025 में यह मुकाबला और भी खास है, क्योंकि सुपर-चार का यह मैच टूर्नामेंट में दोनों टीमों के लिए अहम मोड़ साबित हो सकता है. मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपनी बेबाकी और हाजिरजवाबी से सभी का दिल जीत लिया. एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया कि भारत-पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले से पहले बाहरी शोर और दबाव को वह कैसे संभालते हैं. इस सवाल के जवाब में सूर्या ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, "मैच से पहले फोन और कमरे बंद कर सो जाना ही सबसे अच्छा है.

भारत और पाकिस्तान की टीमें

भारतीय टीम, सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में, इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आ रही है. ग्रुप स्टेज के मैच में भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था. मैच खत्म होने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम के साथ हैंडशेक करने से इनकार कर दिया था.  पाकिस्तान ने इसे लेकर नाराजगी जताई और आईसीसी से शिकायत की. पीसीबी ने मैच रिफरी  एंडी पाइकॉट और भारतीय टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराया. हालांकि आईसीसी ने इसे खारिज कर दिया. 

अब, ओमान के खिलाफ मैच के बाद उन्होंने जो किया, वह भी चर्चा का विषय बन गया है. उन्होंने ओमान के खिलाड़ियों से बातचीत की और कराची में जन्मे आमिर कलीम को गले लगाया. ओमान के इस सलामी बल्लेबाज ने 46 गेंदों पर 64 रन बनाए.