Asia Cup 2025, Dunith Wellalage: श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे एक बार फिर अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर फोर मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे. यह युवा खिलाड़ी अपने पिता के अचानक निधन के बाद श्रीलंका लौट गया था, लेकिन अब वह यूएई में अपनी टीम के साथ वापस आ चुका है.
22 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे को गुरुवार रात अपने पिता सुरंगा के दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर मिली थी. उस समय वह अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप बी के मैच में खेल रहे थे. इस दुखद खबर के बाद वह तुरंत कोलंबो लौट गए. शुक्रवार रात को वह टीम मैनेजर महिंदा हलंगोडे के साथ यूएई वापस लौटे.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने शुक्रवार देर रात एक बयान जारी कर पुष्टि की कि दुनिथ वेल्लालागे बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर के पहले मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे. बोर्ड ने कहा, "वेल्लालागे अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं और शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तैयार हैं." यह श्रीलंका के लिए एक सकारात्मक खबर है, क्योंकि वेल्लालागे की मौजूदगी उनकी गेंदबाजी को और मजबूती देगी.
दुनिथ वेल्लालागे ने अपने छोटे से करियर में अब तक 31 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ हालिया ग्रुप बी मैच में श्रीलंका ने छह विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, जिसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों में नाबाद 74 रन बनाए थे. वेल्लालागे ने भी इस मैच में हिस्सा लिया था और उनकी ऑलराउंड क्षमता ने टीम को गहराई प्रदान की थी.
बांग्लादेश के खिलाफ सुपर फोर मुकाबले के बाद श्रीलंका को 23 सितंबर को पाकिस्तान और 26 सितंबर को भारत के खिलाफ कड़े मुकाबले खेलने हैं. ये दोनों मैच श्रीलंका के लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए बेहद अहम होंगे. वेल्लालागे जैसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी की वापसी से श्रीलंका की उम्मीदें और मजबूत हुई हैं. उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं.