menu-icon
India Daily

IND vs PAK Live Streaming: 'हैंडशेक' विवाद के बाद एक बार फिर दुबई में भारत-पाकिस्तान की होगी टक्कर, कब और कहां देखें मुकाबला?

Asia Cup 2025, IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीम दुबई में आमने-सामने आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को लाइव कब और कहां देख सकते हैं.

India vs Pakistan Live Streaming
Courtesy: X

Asia Cup 2025, IND vs PAK Live Streaming: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में एक बार फिर आमने-सामने आने वाली हैं. इससे पहले यह दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं, जहां पर टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान का मुकाबला कल यानी 21 सितंबर को दुबई में होने वाला है.

पहलगाम में हुए हमले की वजह से भारत के लोग 14 सितंबर को खेले गए मुकाबले का बॉयकॉट कर रहे थे. ऐसे में भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद तमाम विवाद देखने को मिला था और अब एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आप इस मुकाबले को लाइव कैसे देख सकते हैं.

ग्रुप स्टेज में अजेय रही भारतीय टीम

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में ग्रुप स्टेज में कुल 3 मुकाबले खेले और टीम इंडिया ने सभी मुकाबले अपने नाम किए. भारत ने यूएई, पाकिस्तान और ओमान को हराया और अब एक बार फिर भारत सुपर-4 में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है. हैंडशेक विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है.

कब और कहां पर खेला जाएगा मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 8 बजे से होने वाली है. तो वहीं मैच के लिए टॉस आधे घंटे पहले यानी 7:30 बजे होगा.

भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले को आप सोनी लिव के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. तो वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड पर की जाएगी, जहां पर मैच का आनंद ले सकते हैं.

टीवी पर कैसे देखें मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की टक्कर को अगर आप टीवी पर देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

इंडिया डेली पर देखें स्कोर अपडेट

अगर आप भारत और पाकिस्तान मुकाबले का स्कोर अपडेट देखना चाहते हैं, तो आप इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.