Asia Cup 2025, IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 के मुकाबले में 20 सितंबर को दुबई में मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारत के लिए चिंता का विषय है कि स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हैं. पटेल को ओमान के खिलाफ मुकाबले के दौरान सिर में चोट लगी थी और इसकी वजह से वे बाहर हो सकते हैं लेकिन अब तक इसके लिए कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ओमान के खिलाफ अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह की वापसी हो सकती है और वे खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा सवाल है कि अगर अक्षर बाहर होते हैं, तो उनके स्थान पर प्लेइंग 11 में कौन होगा?
बुमराह को ओमान के खिलाफ मुकाबले में आराम दिया गया था ताकि वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए तरोताजा रहें. ऐसे में अब दुबई में एक बार फिर से वे खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. दुबई में नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी मदद उपलब्ध होती है और ऐसे में बुमराह का रोल अहम हो जाएगा. तो वहीं अक्षर को लेकर संशय बना हुआ है.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कोई भी बदलाव होने की संभावना बहुत ही कम है. हालांकि, अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे और ऐसे में देखना होगा कि उनकी जगह किसे मौका मिलता है क्योंकि दुबई में भारत तीन स्पिनर के साथ खेल रहा था, जिसमें अक्षर पटेल, वरूण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव का नाम शामिल है. ऐसे में स्क्वाड में किसी और स्पिनर के नहीं होने की वजह से अक्षर की जगह अर्शदीप मुकाबला खेल सकते हैं.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरूण चक्रवर्ती.