menu-icon
India Daily

इंग्लैंड में डेब्यू पर छाए तिलक वर्मा, अंग्रेजों को कूटते हुए जड़ दिया शतक

Tilak Varma Century in County Championship: भारत के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने काउंटी क्रिकेट में अपना डेब्यू किया और उन्होंने पहले मैच में ही शतकीय पारी खेली.

Tilak Varma
Courtesy: Social Media

Tilak Varma Century in County Championship: भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इंग्लैंड में अपने काउंटी डेब्यू को यादगार बना दिया. 22 साल के इस युवा बल्लेबाज ने हैम्पशायर के लिए खेलते हुए अपने पहले ही मैच में शानदार शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया. 

तिलक वर्मा ने काउंटी चैंपियनशिप में हैम्पशायर की ओर से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ पहले दिन नाबाद 98 रन बनाए थे. दूसरे दिन उन्होंने अपनी पारी को आगे बढ़ाया और 241 गेंदों में अपना छठा प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया. हालांकि, शतक लगाने के तुरंत बाद वह साइमन हार्मर की गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर को कैच दे बैठे.

धैर्य और तकनीक का शानदार प्रदर्शन

तिलक ने इस पारी में अपनी तकनीक और धैर्य का शानदार नमूना पेश किया. वह उस समय क्रीज पर आए, जब हैम्पशायर हैट-ट्रिक गेंद का सामना कर रहा था. तिलक ने एसेक्स के पहली पारी के 296 रनों के जवाब में हैम्पशायर के लिए मजबूत आधार तैयार किया. उनकी यह पारी दर्शाती है कि वह सिर्फ टी20 का आक्रामक बल्लेबाज नहीं, बल्कि टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल कर सकते हैं.

तिलक का टेस्ट क्रिकेट से लगाव

तिलक ने हैम्पशायर क्रिकेट के यूट्यूब चैनल पर कहा, “टेस्ट क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है. मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था. लोग मुझे टी20 विशेषज्ञ मानते हैं, लेकिन मैं लंबे समय से कहता आ रहा हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा बल्लेबाज हूं. मुझे गेंद को शरीर के करीब खेलना और चुनौतियों का सामना करना पसंद है.” तिलक की यह बात उनकी मानसिकता और खेल के प्रति जुनून को दर्शाती है.

तिलक का क्रिकेट सफर

22 साल के तिलक वर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके पास सिर्फ 18 मैचों का अनुभव है. हैम्पशायर के लिए वह चार काउंटी चैंपियनशिप मैच खेलेंगे, जो उनके टेस्ट क्रिकेट के सपने को और मजबूत कर सकता है.