menu-icon
India Daily

महाकाल का आर्शीवाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, देखें वीडियो

Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भगवान महाकाल का आर्शीवाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे. यहां पर गंभीर भस्म आरती में शामिल हुए और भगवान शिव का आर्शीवाद लिया.

Gautam Gambhir
Courtesy: Social Media

Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर हाल ही में उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भस्म आरती में भाग लिया और भगवान शिव से आर्शीवाद लिया. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें गंभीर को मंदिर में श्रद्धा से प्रार्थना करते हुए देखा जा सकता है.

वीडियो में गौतम गंभीर को मंदिर के अंदर बैठे हुए देखा जा सकता है, जहां भस्म आरती चल रही थी. उनके साथ कई अन्य भक्त भी मौजूद थे, जो प्रार्थना में लीन थे. मंदिर का माहौल आध्यात्मिक और भक्तिमय था और गंभीर भी इस माहौल में पूरी तरह से डूबे नजर आए.

गौतम गंभीर का मंदिर दौरा

गौतम गंभीर का यह दौरा उस समय हुआ है, जब भारतीय टीम एशिया कप 2025 और 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों में व्यस्त है. माना जा रहा है कि गंभीर ने इस दौरे के जरिए टीम के लिए शुभकामनाएं और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करने की कोशिश की. मंदिर में उनकी मौजूदगी ने फैंस और भक्तों को भी प्रेरित किया, जो उन्हें मंदिर में देखकर उत्साहित थे. गंभीर की इस यात्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और फैंस उनकी भक्ति और श्रद्धा की तारीफ कर रहे हैं.

एशिया कप के लिए टीम का चयन

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द होने वाला है. 19 अगस्त को भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर मुंबई में टीम का चयन करेंगे और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान करेंगे. ऐसे में गंभीर इस बीच ब्रेक के दौरान भगवान महाकाल का आर्शीवाद लेने के लिए उज्जैन पहुंच गए और उनके दर्शन किए.

भारत ने की थी सीरीज बराबर

हाल ही में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, जहां पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. इस सीरीज को टीम इंडिया ने 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया और गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया सीरीज में हार से बची. ऐसे में अब गंभीर के लिए अगला पड़ाव एशिया कप होने वाला है.