ENG vs IND: हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. यह भावपूर्ण श्रद्धांजलि पूर्व भारतीय स्पिनर दिलीप दोशी को दी गई, जिनका निधन सोमवार को लंदन में हुआ.
भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिलीप दोशी के सम्मान में पांचवें दिन काली पट्टी पहनी. खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन और फिर तालियों के साथ उनकी याद में श्रद्धांजलि दी गई. 77 वर्षीय दिलीप दोशी का निधन हृदयाघात के कारण सोमवार को हुआ.
बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी ने 1979 से 1983 तक भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 114 विकेट लिए, जबकि वनडे में 22 विकेट उनके नाम रहे. दिलीप ने 32 साल की उम्र में 1979 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वह उन चुनिंदा नौ भारतीय खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लिए. उनके टेस्ट करियर में छह बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है.
दिलीप दोशी ने घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र और बंगाल का प्रतिनिधित्व किया. इसके अलावा, उन्होंने इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में नॉटिंघमशायर और वार्विकशायर के लिए खेला. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल 898 विकेट दर्ज हैं, जो उनकी कला और समर्पण को दर्शाता है.
पांचवें दिन कमेंट्री के दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने दिलीप दोशी के बारे में कुछ रोचक बातें साझा कीं. उन्होंने बताया कि दिलीप मिक जैगर और रोलिंग स्टोन्स के बड़े प्रशंसक थे. साथ ही, वह हाल ही में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे और चौथे दिन दर्शक दीर्घा में मौजूद थे. शास्त्री ने उनके अचानक निधन को दुखद बताया.
Both teams are wearing black armbands today in memory of former Indian cricketer Dilip Doshi, who passed away on Monday.
— BCCI (@BCCI) June 24, 2025
The teams also observed a minute's silence before the start of Day 5. pic.twitter.com/1npOAo4ihp
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दिलीप दोशी के निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने एक आधिकारिक बयान में कहा, “दिलीप दोशी के निधन की खबर से हमें गहरा दुख हुआ है. वह स्पिन गेंदबाजी के सच्चे कलाकार थे, मैदान पर और बाहर एक सज्जन व्यक्ति और भारतीय क्रिकेट के समर्पित सेवक थे.”