menu-icon
India Daily

India Women squads for England tour: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया की महिला क्रिकेट टीम का ऐलान,वनडे-टी 20 में किसे मिली जगह?

हरमनप्रीत कौर को वनडे और टी 20 दोनों सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं स्मृति ईरानी इस दौरे में टीम इंडिया की उपकप्तान होंगी. इस दौरे में टीम इंडिया पांच टी-20 और तीन वनडे खेलेगी.

India Women squads for England tour
Courtesy: Social media

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम(सीनियर) इंग्लैंड दौरे में पांच टी20 इंटरनेशनल मैच और तीन वनडे इंटरनेशनल मैच खेलेगी. 28 जून से टीम इंडिया का दौरा शुरू होगा और ये 22 जुलाई को खत्म होगा.

हरमनप्रीत कौर को वनडे और टी 20 दोनों सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं स्मृति ईरानी इस दौरे में टीम इंडिया की उपकप्तान होंगी.  गुरुवार शाम को दोनों फॉर्मेंटों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया. हाल ही खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी.

स्टार गेंदबाज की 27 महीने बाद वापसी

इंग्लैंड दौरे के लिए स्पिनर स्नेह राणा को चुना गया है. वो 27  महीने बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रही है. राणा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी-20 फरवरी 2023 को खेला था. श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेली गई त्रिकोणीय वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी. 

तारीख   समय  मैच  स्थान 

28-जून-25

7:00 बजे शाम

पहला टी20आई

ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम

01-जुलाई-25

11:00 बजे रात

दूसरा टी20आई

सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल

04-जुलाई-25

11:05 बजे रात

तीसरा टी20आई

केनिंग्टन ओवल, लंदन

09-जुलाई-25

11:00 बजे रात

चौथा टी20आई

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

12-जुलाई-25

11:05 बजे रात

पांचवां टी20आई

एजबेस्टन, बर्मिंघम

16-जुलाई-25

5:30 बजे शाम

पहला वनडे

द रोज बाउल, साउथैम्पटन

19-जुलाई-25

3:30 बजे शाम

दूसरा वनडे

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन

22-जुलाई-25

5:30 बजे शाम

तीसरा वनडे

रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

 

 

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 टीम-

रमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की वनडे टीम-

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.