Mission Sudarshan Chakra: 79वें स्वतंत्रता दिवस पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कई अहम घोषणाएं की, जिसमें मिशन सुदर्शन चक्र भी शामिल है. इस मिशन का उद्देश्य एक ऐसी शक्तिशाली वेपन सिस्टम बनाना है, जो न केवल दुश्मन के हमलों को रोकेगा, बल्कि जवाबी हमला भी करेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस सिस्टम का इस्तेमाल देशभर में अहम जगहों जैसे सैन्य क्षेत्रों, सार्वजनिक क्षेत्रों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए किया जाएगा. यह दिखाता है कि सरकार देश और उसके लोगों की सुरक्षा के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी को लेकर कितनी गंभीर है. पीएम मोदी ने कहा, "भगवान कृष्ण के सुदर्शन चक्र से प्रेरित होकर, हम भारत के लिए एक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच का बनाएंगे. अगले 10 वर्षों में, 2035 तक, हम सभी महत्वपूर्ण जगहों को इस मजबूत सुरक्षा कवच से कवर करना चाहते हैं, जिससे नागरिक सुरक्षित महसूस कर सकें.”
#WATCH | Delhi: PM Modi says, "In the next ten years, by 2035, I want to expand, strengthen, and modernise this national security shield. Drawing inspiration from Lord Shri Krishna, we have chosen the path of the Sudarshan Chakra...The nation will be launching the Sudarshan… pic.twitter.com/cQRaYeSLvp
— ANI (@ANI) August 15, 2025
प्रधानमंत्री ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की बहादुरी भरी कार्रवाई की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने दुश्मनों को कड़ी और सोच से परे सजा दी है. पाकिस्तान को दिखा दिया कि आतंकवाद की किसी भी हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा, "हमारे बहादुर सैनिकों ने देश को गौरवान्वित किया है. दुश्मनों ने निर्दोषों का खून बहाया और हमने उन्हें कड़ा जवाब दिया." उन्होंने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब परमाणु धमकियाँ बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा, "परमाणु ब्लैकमेल लंबे समय से चल रहा है, लेकिन अब यह काम नहीं करेगा. अगर हमारे दुश्मन कोई कोशिश करेंगे, तो हम अपनी पसंद के समय और जगह पर जोरदार जवाब देंगे."