Asia Cup 2025: टीम इंडिया को एक महीने के ब्रेक के बाद एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है. इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया है. एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होने वाली है, तो वहीं भारत 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करने वाला है.
ऐसे में इसको लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अब जानकारी सामने आई है कि एशिया कप की टीम में भारत के दो स्टार खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा. इसमें रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ी श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल है. अय्यर को एशिया कप के लिए टीम में चुना जाना मुश्किल होने वाला है और उन्हें बाहर किया जा सकता है.
स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ऐसी खबरें सामने आई थी कि उन्हें गौतम गंभीर प्लेइंग 11 में शामिल नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में रोहित ने उन्हें टीम में शामिल किया था और अय्यर टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट सामने आई है और इसमें बताया गया है कि अय्यर को टीम में शामिल किया जाना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन 19 अगस्त को मुंबई में होने वाला है. ऐसे में अय्यर की टी20 टीम में वापसी मुश्किल दिखाई दे रही है और उन्हें इस फॉर्मेट में वापसी के लिए इंतजार करना होगा.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ठीकठाक प्रदर्शन करने वाले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. यशस्वी ने सेलेक्टर्स को सूचित कर दिया है कि वे रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं और इसी वजह से वे एशिया कप में नहीं खेलना चाहते हैं. ऐसे में जायसवाल को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल नहीं किया जाएगा.