menu-icon
India Daily

स्वतंत्रता दिवस पर राहुल गांधी ने X पर देशवासियों को दी बधाई, लिखा ये खास पोस्ट

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में पिरोया हुआ हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
rahul gandhi
Courtesy: Social Media

RAHUL GANDHI: देश आज आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी लाल किले से देश को संबोधित किया. इस खास मौके पर पक्ष-विपक्ष के नेताओं समेत 6 हजार खास मेहमान भी मौजूद रहें.कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने कहा कि हमारे लिए स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं - संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में पिरोया हुआ हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा,सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं. हमारे लिए स्वतंत्रता सिर्फ एक शब्द नहीं  संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों में पिरोया हुआ हमारा सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है. यह शक्ति है अभिव्यक्ति की, क्षमता है सच बोलने की और उम्मीद है सपनों को पूरा करने की. जय हिंद.

विकसित भारत का सपना

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अपने संदेश में भारत को एक शक्तिशाली और विकसित राष्ट्र बनाने का आह्वान किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के दृष्टिकोण को दोहराया और देश के 140 करोड़ नागरिकों से इसमें योगदान देने की अपील की. यह संदेश हमें यह विश्वास दिलाता है कि देश की प्रगति में प्रत्येक नागरिक की भागीदारी महत्वपूर्ण है. अगले पांच वर्षों में भारत को वैश्विक मंच पर एक मजबूत स्थिति में लाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है.

बलिदान की विरासत और भविष्य का संकल्प

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारी आजादी अनगिनत क्रांतिकारियों के बलिदान का परिणाम है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अब समय है देश के लिए जीने का और विकसित भारत के निर्माण में पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ योगदान देने का. उनका यह संदेश हमें प्रेरित करता है कि हम अपने कर्तव्यों को पूरी लगन से निभाएं और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं.