menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: अफगानिस्तान को लगा झटका, मेन तेज गेंदबाज हुआ बाहर

एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी मैचों में खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है. नवीन पूरी तरह से फिट होने तक गहन उपचार और पुनर्वास से गुजरेंगे. उनकी जगह तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई को टीम में टीम में शामिल किया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
नवीन-उल-हक
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप में अफगानिस्तान मजबूत टीम मानी जा रही है. पहला मैच हांगकांग के खिलाफ जीतकर शरुआत की. अब दूसरे मुकाबले से पहले टीम को झटका लगा है. टीम के सीनियर तेज गेंदबाज़ नवीन-उल-हक चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनके कंधे में चोट लगी है. 

 एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी मैचों में खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है. नवीन पूरी तरह से फिट होने तक गहन उपचार और पुनर्वास से गुजरेंगे. उनकी जगह तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई, जो पहले रिजर्व टीम में थे और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है, को एशिया कप 2025 के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है. 

नवीन ने अभी तक अफगानिस्तान के लिए 15 वनडे में 22 विकेट लिए हैं जबकि 48 टी20 इंटरनेशनल मैच में 67 विकेट झटके हैं. तेज गेंदबाज नवीन की गैरमौजूदगी अफगानिस्तान के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि वह दबाव वाले मैचों में अपने अनुभव और डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं.

एशिया कप 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम

राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, शराफुद्दीन अशरफ, मोहम्मद इशाक, मुजीब उर रहमान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फरीद मलिक, अब्दुल्ला अहमदजई, फजलहक फारूकी.