menu-icon
India Daily

भारत से हार के बाद पाकिस्तान में भूचाल, PCB ने टॉप ऑफिसर को किया सस्पेंड, 'हैंडशेक विवाद' में टीम इंडिया के सामने सरेंडर की दी 'सजा'

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वहला को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई 2025 एशिया कप में भारत के खिलाफ पुरुष टीम की सात विकेट से हार के बाद हुई. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने वहला पर 'हाथ मिलाने के विवाद' में समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.

Pakistan Cricket Board
Courtesy: Social Media

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वहला को निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई 2025 एशिया कप में भारत के खिलाफ पुरुष टीम की सात विकेट से हार के बाद हुई. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने वहला पर 'हाथ मिलाने के विवाद' में समय पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-प्रोफाइल मुकाबले के बाद शुरू हुआ, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के अंत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया.

एशिया कप 2025 में भारत से मिली हार से बौखलाए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक उस्मान वहाला को निलंबित कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने वहाला पर 'हाथ मिलाने के विवाद' में समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. यह विवाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुए हाई-प्रोफाइल मैच के बाद शुरू हुआ था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने मैच के अंत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था.

क्या है हाथ मिलाने वाला मामला?

दरअसल, मैच के बाद भारतीय टीम के इस कदम ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों में तनाव बढ़ा दिया. PCB ने इस घटना के लिए मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को जिम्मेदार ठहराया और उनकी तत्काल बर्खास्तगी की मांग की. PCB का दावा है कि पाइक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी. इसके अलावा, दोनों कप्तानों के बीच पारंपरिक टीम शीट के आदान-प्रदान को भी रोकने का आरोप है. इस मामले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है.

भारतीय कप्तान का बयान

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी टीम के रुख का बचाव किया. उन्होंने कहा कि यह कदम हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाने का प्रतीकात्मक कदम था. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित उग्रवादियों को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, भारत में भी इस मुकाबले में भाग लेने को लेकर आलोचना हुई थी.

PCB ने की शिकायत 

PCB ने इस मामले को एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के समक्ष उठाया और अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से हस्तक्षेप की मांग की है. PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो वर्तमान में एसीसी के प्रमुख भी हैं,  एक्स पर एक बयान में कहा, "PCB ने आईसीसी के आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट की भावना से संबंधित नियमों के उल्लंघन के लिए शिकायत दर्ज की है. हम मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग करते हैं." हालांकि, एशिया कप एसीसी के अधिकार क्षेत्र में है, और आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह के नेतृत्व में इस मामले की जटिलताएं बढ़ सकती हैं.