menu-icon
India Daily

'हमने किसी को ऑफर नहीं दिया', जय शाह ने बताया BCCI किसे बनाना चाहती है नया हेड कोच

Team India Head Coach: टीम इंडिया के नए कोच के लिए किसी भी ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को ऑफर नहीं दिया गया है. इस बात की पुष्टि बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कर दी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Jay Shah

Team India Head Coach: टी20 विश्व कप 2024 के बाद टीम इंडिया को नया कोच मिल जाएगा. इसकी तैयारी चल रही है. बीसीसीआई ने 27 मई तक आवदेन मंगाए हैं. हालिया मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि BCCI ने इस पद के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर को हेड कोच का ऑफर दिया था. अब इन सभी खबरों को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सिरे से खारिज कर दिया है. 

कैसे कोच की तलाश में है BCCI

24 मई को जय शाह ने साफ कर दिया कि बीसीसीआई ने किसी भी ऑस्ट्रेलियाई को हेड कोच बनने का ऑफर नहीं दिया है. उन्होंने इस बात का भी खुलासा कर दिया कि आखिर बोर्ड कैसा कोच चाहता है. जय शाह ने बताया कि जिस भी पूर्व क्रिकेटर के घरेलू क्रिकेट की अच्छी समझ है, उसकी तलाश जारी है. 

जो भारतीय क्रिकेट का ढांचे को समझे, उसकी तलाश

जय शाह ने कहा  'हमारी राष्ट्रीय टीम के लिए सही कोच ढूंढना एक सावधानीपूर्वक और गहन प्रक्रिया है. हम ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं,जो भारतीय क्रिकेट संरचना की गहरी समझ रखते हैं और रैंकों में आगे बढ़े हैं.

इन दिग्गजों के नाम सामने आए

दरअसल, टी20 विश्व कप 2024 के साथ वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसलिए नए कोच की तलाश की जा रही है. इस पद के लिए रिकी पोंटिग, गौतम गंभीर, जस्टिन लैंगर, महेला जयवर्धने, टॉम मूडी जैसे दिग्गजों के नाम सामने आए हैं.