menu-icon
India Daily

Malaysia Masters 2024: पीवी सिंधु का बड़ा धमाका, चीनी खिलाड़ी को 'चित' कर सेमीफाइनल में मारी धांसू एंट्री

Malaysia Masters 2024, PV Sindhu, भारतीय शटलर पीवी सिंधु अब मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
PV Sindhu

Malaysia Masters 2024: पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटीं पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एक और बड़ा कमाल किया है. 24 मई यानी शुक्रवार के दिन उन्होंने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी हान यू को हरा दिया. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, लेकिन आखिरी में पीवी सिंधु ने बाजी मार ली. 

शुक्रवार को खेले गए  क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने पहले गेम में शुरू से बढ़त लेते हुए चीनी खिलाड़ी से आसानी से 21-13 से हरा दिया. फिर दूसरे गेम में हान यू ने वापसी की और सिंधु को 21-14 से मात दी. अब बारी थी तीसरे गेम की, जिसमें सिंधु शुरू से ही आक्रामक रहीं और उन्होंने इस गेम को आसानी से 21-12 से जीत लिया. इस तरह वे सेमीफाइनल में एंट्री कर गईं.

प्री क्वार्टर फाइनल में कोरिया की यू जिन सिम को हराया था

पीवी सिंधु ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज कोरिया की यू जिन सिम को शिक्सत दी थी. वो मैच 59 मिनट तक चला था, जिसमें सिंधु ने 21-13, 12-21, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था और हान यू को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.