Malaysia Masters 2024: पेरिस ओलंपिक की तैयारियों में जुटीं पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने एक और बड़ा कमाल किया है. 24 मई यानी शुक्रवार के दिन उन्होंने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी हान यू को हरा दिया. दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, लेकिन आखिरी में पीवी सिंधु ने बाजी मार ली.
India's ace badminton player PV Sindhu enters Malaysia Master Semifinals by defeating world No. 6 Han Yue of China.
(File photo) pic.twitter.com/yHVODDfxQp— ANI (@ANI) May 24, 2024Also Read
शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंधु ने पहले गेम में शुरू से बढ़त लेते हुए चीनी खिलाड़ी से आसानी से 21-13 से हरा दिया. फिर दूसरे गेम में हान यू ने वापसी की और सिंधु को 21-14 से मात दी. अब बारी थी तीसरे गेम की, जिसमें सिंधु शुरू से ही आक्रामक रहीं और उन्होंने इस गेम को आसानी से 21-12 से जीत लिया. इस तरह वे सेमीफाइनल में एंट्री कर गईं.
Top Seed Falters ... India’s Pusarla Sindhu secured her place in semifinals of the Women’s Singles PERODUA Malaysia Masters 2024 after taming top seed
— Badminton Asia (@Badminton_Asia) May 24, 2024
Han Yue from China 21-13, 14-21, 21-12#PMM2024 #BadmintonAsia #PeroduaMalaysiaMasters2024 #Badminton pic.twitter.com/e6PRwiOnyL
प्री क्वार्टर फाइनल में कोरिया की यू जिन सिम को हराया था
पीवी सिंधु ने इससे पहले प्री क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज कोरिया की यू जिन सिम को शिक्सत दी थी. वो मैच 59 मिनट तक चला था, जिसमें सिंधु ने 21-13, 12-21, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था और हान यू को मात देकर सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं.