menu-icon
India Daily

LIVE IND vs NZ 2nd T20 Cricket Score Updates: फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव, 23 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक

भारत ने.नागपुर में पहले टी20 में उसने मेहमान टीम को 48 रनों से हराया था. कीवी टीम की कोशिश होगी कि वो दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करें. वनडे सीरीज में उसने भारत को 2-1 से पटखनी दी थी.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
IND vs NZ 2nd T20 Cricket Score Updates: फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव, 23 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
Courtesy: India daily live

 रायपुर: India vs New Zealand 2nd T20 Live Cricket Score Updates: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दो विकेट गंवाकर 40 रन से ज्यादा  बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन आए हैं.

 न्यूजीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए. कप्तान सैंटनर ने नाबाद 47 रन बनाए.उनके अलावा रचिन रवींद्र ने 44 रन बनाए. भारत की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए.

भारत ने चुनी पहले गेंदबाजी

मेजबान टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा और चोटिल अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है.कीवी टीम की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए हैं. टिम रॉबिन्सन की जगह सेफर्ट, क्रिश्चियन क्लार्क की जगह जैक फाउल्स, और जेमेसन की जगह मैट हेनरी आए हैं.

भारत ने जीता था पहला टी20

भारत लगातार दूसरा टी20 मैच जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगा. पहले टी20 में उसने मेहमान टीम को 48 रनों से हराया था. इस मैच में अभिषेक शर्मा ने बल्ले से शानदार फिफ्टी जड़ी थी. स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाती है या नहीं इस पर नजर रहेगी. वो पहले मुकाबले में घायल हो गए थे.

सूर्यकुमार यादव की लौटेगी फॉर्म!

कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म भारत के लिए टेंशन का सबब बनी हुई है. वो लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. दोनों विकेटकीपर, संजू सैमसन और ईशान किशन पर भी सबकी नज़रें होंगी, जिन्होंने पहले मैच में बड़े स्कोर नहीं बनाए थे. कीवी टीम की कोशिश होगी कि वो दूसरा मैच जीतकर सीरीज बराबर करें. वनडे सीरीज में उसने भारत को 2-1 से पटखनी दी थी. भारत उस हार का बदला लेने की कोशिश इस सीरीज में करेगी.

10:03:02 PM

कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूरी की फिफ्टी

लंबे समय बाद फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव, जड़ा शानदार अर्धशतक

09:58:13 PM

कप्तान सूर्यकुमार का साथ देने आए हैं शिवम दुबे

09:54:04 PM

76 रन बनाकर आउट हुए ईशान किशन

ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे किशन की पारी पर एस सोढ़ी ने लगाया ब्रेक

09:48:27 PM

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच शतकीय साझेदारी

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का बल्ला आज जमकर बोल रहा है. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है.

09:45:29 PM

भारत के 100 रन पूरे

भारत के 100 रन पूरे हो चुके हैं. अब भारत को जीत के लिए 73 गेंदों में 106 रनों की दरकार है.

09:31:50 PM

भारत के 50 रन पूरे

भारत का स्कोर 50 रनों के पार हो चुका है. 2 विकेट के नुकसान पर भारत ने 54 रन बना लिए हैं.

09:11:42 PM

अभिषेक शर्मा को डफी ने किया आउट

 अभिषेक शर्मा को आउट कर डफी ने भारत को दूसरा झटका दिया. वो बिना खाता खोले आउट हुए.

09:08:26 PM

भारत का पहला विकेट गिरा

भारत का पहला विकेट गिर गया है. संजू सैमसन 6 रन बनाकर हेनरी का शिकार बने.

09:06:02 PM

भारत की बल्लेबाजी शुरू, 209 रनों का मिला है लक्ष्य

भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए हैं.

08:54:05 PM

कीवी टीम ने भारत को दिया 209 रन का लक्ष्य

कीवी टीम ने भारत को 209 रन का लक्ष्य दिया है. उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 208 रन बनाए.

08:34:33 PM

चेपमैन को हार्दिक ने किया आउट

चेपमैन को हार्दिक ने आउट कर भारत को छठी सफलता दिलाई.

08:25:20 PM

15 ओवर में कीवी टीम का स्कोर 150 के पार

15 ओवर में कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट पर150 के पार हो गया है.

08:12:58 PM

कुलदीप ने रचिन को किया आउट

कुलदीप यादव ने खतरनाक लग रहे रचिन रवींद्र को 44 रन पर आउट कर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया. ये उनका दूसरा विकेट है.

08:07:46 PM

मिचेल को शिवम दुबे ने किया आउट

डेरिल मिचेल को शिवम दुबे ने आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई. वो 18 रन बनाकर आउट हुए.

07:53:13 PM

कीवी टीम का स्कोर 100 के पार

कीवी टीम का स्कोर 100 रन के पार हो गया है. 10 वें ओवर में टीम ने ये 3 विकेट खोकर ये आंकड़ा पार किया है.

07:48:04 PM

कुलदीप यादव को मिली पहली सफलता

कुलदीप यादव ने फिलिप्ल को आउट कर कीवी टीम को तीसरा झटका दिया है. वह 19 रन बनाकर आउट हुए.

07:24:17 PM

वरुण चक्रवर्ती ने शेफर्ट को किया आउट

वरुण चक्रवर्ती ने शेफर्ट को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई. वो 24 रन बनाकर आउट हुए. इसी के साथ कीवी टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए हैं.

07:18:33 PM

हर्षित राणा ने भारत को दिलाया पहला विकेट

हर्षित राणा ने भारत को पहला विकेट दिलाया है. उन्होंने कॉन्वे को 19 रन पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाया.

07:06:44 PM

कॉन्वे की तूफानी बल्लेबाजी, अर्शदीप के एक ओवर में कूट डाले 18 रन

अर्शदीप ने पहले ओवर में खर्च डाले 18 रन

06:49:34 PM

भारत के नाम खास सेंचुरी

टीम इंडिया ने अपने नाम खास सेंचुरी की. भारत अपने घर में 100वां टी20 इंटरनेशनल खेल रहा है.

06:42:04 PM

क्लार्क-रॉबर्टसन बाहर

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: डेवोन कॉनवे, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), जैक फाउल्स, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, जैकब डफी.

06:39:02 PM

भारत की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव

भारत की प्लेइंग इलेवन: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.

06:35:24 PM

भारत की प्लेइंग XI में श्रेयस को फिर नहीं मिला मौका

भारत की प्लेइंग XI में श्रेयस अय्यर को फिर से मिला नहीं मिला है. टीम इंडिया में दो बदलाव हुए हैं. जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा और चोटिल अक्षर पटेल की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है.

06:33:16 PM

सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस

भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है.

05:54:52 PM

कप्तान सूर्या खेल पाएंगे बड़ी पारी!

टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पहले मुकाबले में 32 रन बनाए थे. लेकिन वो उसे बड़ी हिटिंग इनिंग में तब्दील नहीं कर पाए थे.

05:53:42 PM

भारत न्यूजीलैंड के बीच रायपुर में दूसरा मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला 7 बजे से शुरू होगा.

Topics