menu-icon
India Daily

भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत! 'महायुद्ध' की तारीख कर लीजिए नोट

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है.

mishra
भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 वर्ल्ड कप में होगी भिड़ंत! 'महायुद्ध' की तारीख कर लीजिए नोट
Courtesy: @ACC

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आ गई है. अगले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला कब होगा, इसकी तारीख लगभग तय हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक यह रोमांचक मैच 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 फरवरी में खेला जा सकता है क्योंकि इस टूर्नामेंट को आईपीएल के शुरु होने पहले समाप्त करने की योजना है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा.

टूर्नामेंट कब और कहाँ होगा?

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित करेंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी 2026 से होगी और फाइनल 8 मार्च 2026 को खेला जाएगा. यह पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप फरवरी-मार्च के महीने में होगा.

भारत का पहला मैच और पाकिस्तान से भिड़ंत

रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत अपना पहला मैच अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. उसके बाद सबसे बड़ा मैच पाकिस्तान के साथ 15 फरवरी को कोलंबो में प्रस्तावित है. 

यह मुकाबला हमेशा की तरह दुनिया भर में करोड़ों दर्शकों को अपनी टीवी स्क्रीन से चिपका देगा. भले ही पिछले कुछ सालों में भारत का पलड़ा भारी रहा हो लेकिन भारत-पाकिस्तान मैच में हमेशा अलग ही जोश और जुनून देखने को मिलता है.

सेमीफाइनल और फाइनल की जगह

  • एक सेमीफाइनल मुंबई में 5 मार्च को होगा.
  • फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मार्च को खेला जाएगा.
  • अगर पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुँचता है तो उसका मैच कोलंबो में होगा.
  • इसी तरह श्रीलंका अगर सेमीफाइनल में पहुँचेगा तो उसका मैच भी घरेलू मैदान पर ही होगा.

फाइनल में अगर पाकिस्तान पहुँचता है तो उसका वेन्यू अभी तय नहीं है क्योंकि मौजूदा नियमों के तहत दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ तटस्थ मैदान (न्यूट्रल वेन्यू) पर ही खेलते हैं.

फैंस का इंतजार अब खत्म

अभी यह शेड्यूल टेंटेटिव है लेकिन जितनी जानकारी सामने आई है, उससे साफ है कि एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों को भारत-पाकिस्तान का धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा. 

15 फरवरी 2026 का दिन क्रिकेट कैलेंडर में अभी से मार्क कर लीजिए. जल्द ही आईसीसी आधिकारिक शेड्यूल जारी करेगा, तब तक फैंस बस यही दुआ कर रहे हैं कि यह महामुकाबला सचमुच कोलंबो में हो और दोनों टीमें पूरे दमखम के साथ मैदान पर उतरें.