menu-icon
India Daily

कोलकाता टेस्ट हार चुकी टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, खतरनाक कगिसो रबाडा दूसरे टेस्ट से भी हुए बाहर

भारत के खिलाफ गुवाहाटी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

Kagiso Rabada
Courtesy: @ProteasMenCSA (X)

नई दिल्ली: भारत औैर साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में 22 नवंबर से खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

बता दें कि रबाडा कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी नहीं खेल सके थे. अब वे दूसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने इस बात की पुष्टि की है.

कगिसो रबाडा थे चोटिल

भारत दौरे पर आने से पहले रबाडा को चोट लगी थी और इसकी वजह से वे पहला टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे. हालांकि, इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की.

रबाडा अब दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं और वे गुवाहाटी में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने रबाडा के बाहर होने की आधिकारिक रूप से पुष्टि की है.

टीम इंडिया के लिए खुशखबरी

भारतीय टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में भारत के बल्लेबाज स्पिनर्स के अलावा तेज गेंदबाज के खिलाफ भी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे. ऐसे में रबाडा की वापसी टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती थीं.

साउथ अफ्रीका ने रचा था इतिहास

कोलकाता में साउथ अफ्रीका की टीम ने इतिहास रचा था और उन्होंने मुकाबले में जीत हासिल की थी. इस मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 93 रनों पर सिंट गई थी और 124 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी थी. भारत को इस मैच में 30 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत को भी लगा है झटका

गुवाहाटी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को भी झटका लगा है. दरअसल, कप्तान शुभमन गिल चोट की वजह से दूसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. वे इस मुकाबले में खेलते हुए दिखाई नहीं देने वाले हैं.

गिल की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया की अगुवाई करते हुए दिखाई देने वाले हैं. वे भारत के टेस्ट में 38वें  कप्तान होंगे.

Topics