menu-icon
India Daily

IND vs SA: गुवाहाटी में लाज बचाने उतरेगी टीम इंडिया, कहां और कैसे फ्री में देखें दूसरा टेस्ट मैच

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी में एक-दूसरे का सामना करेंगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

India Cricket Team
Courtesy: @BCCI (X)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए गुवाहाटी टेस्ट जीतना बहुत ही अहम हो गया है. दरअसल, टीम इंडिया इस सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है और यह मुकाबला जीतकर भारतीय टीम सीरीज को बराबरी पर समाप्त करना चाहेगी.

कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया 124 रनों के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी थी. भारत 93 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. ऐसे में अब टीम इंडिया को दूसरा मुकाबला जीतना जरूरी हो गया है. आइए जानते हैं कि आखिर इस मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते है.

स्पिन के खिलाफ दिखी थी कमजोरी

कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम मे रैंक टर्नर बनवाया था. हालांकि, टीम इंडिया का ये दांव उल्टा पड़ गया और भारत के बल्लेबाज अपने ही जाल में फंसते हुए दिखाई दिए. भारत के बल्लेबाज स्पिन नहीं खेल सके और यही टीम इंडिया की हार का कारण बना.

साउथ अफ्रीका के साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया था. उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए और इसके लिए हार्मर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. ऐसे में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को दूसरे मुकाबले में सतर्क होकर खेलने की जरूरत होगी.

कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 9 बजे से होगी, जबकि टॉस आधे घंटे पहले यानी 8:30 बजे होगा.

टीवी पर कैसे देखें मुकाबला

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला दूसरे टेस्ट मैच का मजा आप टीवी पर भी ले सकते हैं. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के नेटवर्क पर किया जाएगा.

कहां देखें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी. यहां पर आप मुकाबले को ऑनलाइन देख सकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट फ्री में कैसे देखें

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं, तो इसका लाइव टेलीकास्ट डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. आप यहां पर मुकाबले का मजा ले सकते हैं.

इंडिया डेली पर भी देखें लाइव स्कोर

अगर आप इस मुकाबले का लाइव स्कोर देखना चाहते हैं, तो इंडिया डेली की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Topics