menu-icon
India Daily

Virender Sehwag ने खोली PAK क्रिकेट की पोल, सेलेक्टर्स वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर के फैंस को मिर्ची लगना तय

T20 World Cup 2024, Virender Sehwag: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शर्ममनाक प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने टीम के चयनकर्ताओं पर पक्षपात का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कैसे वहाब रियाज ने अपने दोस्त मोहम्मद आमिर की टीम में वापसी कराई. सहवाग ने सलाह दी है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट को मजबूत होना है तो पक्षपात नहीं करके चयनकर्ताओं को कुछ कठोर कदम उठाना होंगे.

India Daily Live
Virender Sehwag ने खोली PAK क्रिकेट की पोल, सेलेक्टर्स वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर के फैंस को मिर्ची लगना तय
Courtesy: Twitter

T20 World Cup 2024, Virender Sehwag: टी20 विश्व कप 2024 में शर्मनाक प्रदर्शन के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुकी है. इसे लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम की खूब आलोचना की. फैंस भी अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, इस बीच टीम इंडिया के स्टार ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन पर अपनी राय दी. उन्होंने मौजूदा मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया है, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान हो रहा है. 

क्रिकबज शो पर बातचीत के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कहा 'वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर ये दो नाम हैं जिन्होंने एक ही टीवी चैनल पर पाकिस्तान टीम की आलोचना की थी, अपनी-अपनी टिप्पणियां दीं थीं,आज इन 2 में से एक चयनकर्ता (रियाज) है, जबकि एक प्लेइंग इलेवन में है (आमिर) है. वही लोग जो पाकिस्तान क्रिकेट की आलोचना कर रहे थे, अब अगर आज उनके पास ताकत है, चयनकर्ता बन गए हैं, तो उन्होंने वही गलती दोहराई.

वीरेंद्र सहवाग चयनकर्ताओं की खोली पोल

वीरेंद्र सहवाग ने वहाब रियाज पर आरोप लगाते हुए कहा कि चयनकर्ता बनने ही इन्होंने सबसे पहले क्या किया? 'मोहम्मद आमिर मेरे साथ थे, चलो उन्हें चुनते हैं'. यह ऐसा है जैसे अगर अजीत अगरकर आज (बीसीसीआई चयन समिति के) अध्यक्ष हैं, तो वे कहेंगे 'आओ वीरू, आओ जैक (जहीर खान)', मैं तुम्हारी वापसी में मदद करूंगा'.

सहवाग ने दी ये सलाह

वीरेंद्र सहवाग ने सलाह दी है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट को सुधारना है तो चयनकर्ताओं को पक्षपात नहीं करना चाहिए. सहवाग ने कहा 'आप चयनकर्ता बन गए हैं, आपको भविष्य को देखना होगा. आपके पास एक काम है, इसका सही उपयोग करें, पक्षपातपूर्ण व्यवहार न करें. चयनकर्ताओं को यह कठोर कदम उठाना होगा.' अब जाहिर है कि सहवाग का ये खुलासा वहाब और आमिर के फैंस को पसंद नहीं आने वाला. 

कोच ने बताया था टीम का काला सच

टी20 विश्व कप में करारी हार के बाद कोच गैरी कर्स्टन ने टीम को लेकर बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी पर कहा था कि 'पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है, वे इसे टीम कहते हैं, लेकिन यह टीम नहीं है, वे एक-दूसरे का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं. हर कोई दाएं-बाएं और अलग-थलग है. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी.'