menu-icon
India Daily

'मैं दिखा दूंगा कि मैं हूं कौन', विराट कोहली की फ्लॉप ओपनिंग पर ये क्या बोल गए R अश्विन?

टी 20 वर्ल्ड कप 2024 में बतौर ओपनर विराट कोहली की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही. इसे लेकर कुछ लोगों ने विराट कोहली पर सवाल खड़े किए हैं. इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने साफ-साफ कह दिया किकिंग कोहली को अंडरइस्टिमेट करना भारी पड़ेगा. अब कोहली अपने बल्ले से जवाब देंगे.

auth-image
Edited By: Khushboo Chaudhary
Virat and  R. Ashwin

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से टी 20 वर्ल्ड कप में जिस बेहतरीन परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही थी, वैसा वे खेल नहीं सके. लोग विराट कोहली से कहने लगे कि वे बैंटिग ऑर्डर में नीचे आएं और कप्तान रोहित शर्मा के साथ त्रषभ पंत जैसे किसी खिलाड़ी को ओपनिंग के मौका दें. कुछ लोगों का कहना है कि इससे विराट कोहली का आत्मविश्वास डगमगा जाएगा.

टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'ऐसा नहीं लगता है कि कोहली जैसा खिलाड़ी अपना आत्मविश्वास खो सकता है. अगर कोहली को तीसरे नंबर पर उतारा जाता है तो उनमें वही कॉन्फिडेंस दिखेगा, जिसके लिए विराट कोहली जाने जाते हैं. उन पर शक करने वाले को वे गलत साबित कर देंगे'.

'मैं आपको दिखाऊंगा कि मैं कौन हूं..'

बता दें कि अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ''विराट कोहली जैसे खिलाड़ी के आत्मविश्वास डगमगाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. अगर उन्हें तीन नंबर पर भी उतारा जाएगा तो वे कहेंगे 'मैं आपको दिखाऊंगा कि मैं कौन हूं' और फिर वे जबदस्त बल्लेबाजी करेंगे. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मैं उन्हें जानता हूं''.

विराट को लेकर क्या बोले रॉबिन उथप्पा?

भारत के पूर्व बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कोहली की दमदार फिटनेस को लेकर अश्विन के साथ बातचीत में कहा, 'पिछले मैच में मैंने विराट कोहली को देखा था. जहां वह खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ से बातचीत कर रहे थे. उनका व्यक्तिव आत्मविश्वास से भरा हुआ है. इसलिए इस तरह के एक आध प्रदर्शन में मिली हार से विराट निपटना जानते हैं.'  विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं किया है, बावजूद ऐसा नहीं लग रहा कि विराट को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा.