T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 में अब सुपर 8 की जंग शुरू हो गई है. सुपर 8 के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंद दिया. यह मुकाबला सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया और विंडीज को 20 ओवर में 180 रन पर रोक दिया, जवाब में इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. जीत के हीरो इंग्लैंड के ओपनर फिल साल्ट रहे, जिन्होंने 47 गेंदों पर 87 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
The Phil Salt Assault against West Indies. 🔥pic.twitter.com/lbH2MdeFLS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 20, 2024
फिल साल्ट ने इस मुकाबले में पहले संयम दिखाया फिर अपने शॉट खेले. उन्होंने 47 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्कों की मदद से 87 रनों की नाबाद पारी खेली. ये वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था और 12 मैचों में 485 रन बनाए थे. इसके बाद से ही उनका बल्ला रनों की बारिश करते आ रहा है. टी20 विश्व कप में यह उनका हाई स्कोर भी है.
A dominant win by England in St Lucia 🙌#T20WorldCup | #ENGvWI | 📝 https://t.co/yoAQ3gQdlb pic.twitter.com/0YTli2xiKQ
— ICC (@ICC) June 20, 2024
वेस्टइंडीज की पारी का हाल
वेस्टइंडीज की इनिंग की बात करें तो वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स 38, रोवमेन पॉवेल 36, निकोलस पूरन 36 और शेरफेन रदरफोर्ड नाबाद 28 रन बनाकर आउट हुए थे. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर, आदिल रशिद, मोइन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिया था.
Phil Salt Vs West Indies in T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 20, 2024
- 9 Innings.
- 478 Runs.
- 68.28 Average.
- 186.71 Strike Rate.
- 2 Centuries.
- 32 Sixes. pic.twitter.com/3JxtFdqOYF
बेयरस्टो-सॉल्ट के बीच 97 रनों की साझेदारी
जब इंग्लैंड 181 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसे ओपनिंग बैटर्स ने बढ़िया साझेदारी की. फिल साल्ट और जोस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी हुई. साल्ट ने नाबाद 87 रन बनाए, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 26 बॉल पर नाबाद 48 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए नाबाद 97 रन की पार्टनरशिप हुई, जो मैच जिताकर ही लौटे.