T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 24वां मैच ऑस्ट्रेलिया और नामीबिया के बीच हुआ, जिसमें कंगारू टीम ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस सीजन ऑस्ट्रेलिया टीम की यह लगातार तीसरी जीत थी, जिसके दम पर मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ये टीम सुपर 8 में एंट्री कर गई है. नामीबिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया. इस मैच में नामीबिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. खासकर कप्तान गेरहार्ड एरास्मस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए नामीबिया को 17 ओवर में 72 रनों पर समेट दिया था. नामीबिया के 9 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. सबसे ज्यादा 36 रन कप्तान गेरहार्ड एरास्मस ने बनाए, जिनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला. इसके बाद भी उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. गेरहार्ड एरास्मस ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में खाता खोलने के लिए सबसे ज्यादा गेंद लीं.
Namibia skipper Gerhard Erasmus took 17 balls to get off the mark against Australia.
- It's the longest any batter has taken to get off the mark in T20i history. pic.twitter.com/j898EcFtcf— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 12, 2024Also Read
गेरहार्ड एरास्मस के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तान जब क्रीज पर उतरे तो काफी संघर्ष करते दिखे. गेरहार्ड एरास्मस को खाता खोलने में 17 गेंद लग गई हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि कोई खिलाड़ी 17 गेंदों में खाता खोल पाया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बढ़िया गेंदबाजी एडम जंपा ने की, जिन्होंने 4 ओवरों में महज 12 रन खर्च किए और 4 बल्लेबाजों का शिकार किया.
Most balls taken to score first run in T20Is
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 12, 2024
17 - Gerhard Erasmus🇳🇦 v AUS, today
16 - Tanmay Mishra🇰🇪 v PAK, 2007
नामीबिया टीम बाहर!
टी20 विश्व कप में नामीबिया टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाला है. उसने अपने शुरुआती 3 में से 2 मैच गंवाए हैं, जबकि एक मुकाबला बारिश के चलते रद्द हुआ. अब उसे आखिरी मैच खेलना है, जिसमें जीत दर्ज करने के बाद भी उसके 3 अंक हो पाएंगे. ऐसे में नामीबिया का सुपर 8 में जाना इंपॉसिबल है.