menu-icon
India Daily
share--v1

T20 WC 2024:  IPL 2024 में बल्ले से कमाल करने वाले 4 बदकिस्मत कप्तान, जिन्हें सेलेक्टर्स ने भुला दिया!

T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 में 4 ऐसे कप्तान हैं, जो अपनी-अपनी टीम के लिए कमाल कर रहे हैं, इसके बाद भी टी20 विश्व कप स्क्वाड में उनकी जगह नहीं बन पाई.

auth-image
Bhoopendra Rai
T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. आईपीएल 2024 में कमाल करने वाले कुछ खिलाड़ियों को एंट्री मिली है, लेकिन 4 कप्तान ऐसे हैं, जिन्होंने इस सीजन कमाल किया, इसके बाद भी विश्व कप स्क्वाड में उनकी जगह नहीं बनी. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि 3 ऐसे प्लेयर हैं, जो एक ही नंबर पर बैटिंग करते हैं, जबकि चौथा खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर में खेलता है. नीचे जान लीजिए इनके बारे में.

1. केएल राहुल 

आईपीएल 2024 में केएल राहुल एलएसजी के कप्तान हैं. वे ओपनर हैं, इस सीजन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी वे विश्व कप स्क्वाड में जगह बनाने से चूक गए. इस खिलाड़ी ने टी20 में भारत के लिए 72 मुकाबलों में 139 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं. आईपीएल के 127 मैचों में वो 4541 रन बना चुके हैं. इस सीजन इस खिलाड़ी ने10 मैचों में 406 रन बनाए हैं.

2. ऋतुराज गायकवाड़

ऋतुराज गायकवाड़ ने शुरुआती मैचों में कुछ खास रन नहीं बनाए थे, लेकिन पिछले कुछ मैचों में यह बल्लेबाज अपने रंग में लौट आया है. ऋतुराज ने लखनऊ की टीम के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला शतक जमाया था. इसके बाद वे लगातार रन बना रहे हैं. पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ भी ऋतुराज के बल्ले से 48 गेंदों पर 62 रन निकले. उन्होंने इस सीजन 63.62 की औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और 10 मैचों में 509 रन किए हैं.

3. श्रेयस अय्यर 

दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी कर रहा है. हालांकि उनका फॉर्म ठीक नहीं है. इस सीजन अय्यर ने 10 मैचों में 320 रन किए हैं, जो औसत प्रदर्शन है. अय्यर के पास अच्छा खास अनुभव है. वो टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में बढ़िया योगदान दे सकते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने उनके नाम पर चर्चा तक नहीं की. 

4. शुभमन गिल

टीम इंडिया के स्टार और युवा ओपनर शुभमन गिल भी वर्ल्ड कप की मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं. इस युवा खिलाड़ी को  रिजर्व में रखा गया है. गिल ने भारत के लिए 14 टी20 में 147 के स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं, इस सीजन उनके बल्ले से 300 से ज्यादा रन निकले हैं.  अगर मान लीजिए कोई खिलाड़ी विश्वकप में चोटिल होता है तो तभी गिल को खेलने का मौका मिलेगा, वरना वे बेंच पर बैठे रहेंगे. 

आईपीएल 2024 में चारों कप्तानों का प्रदर्शन

1. केएल राहुल (LSG)- IPL 2024 में 10 मैचों में 406 रन बनाए हैं.
2. ऋतुराज गायकवाड़ (CSK)- 10 मैचों में 509 रन बनाकर नंबर 1 पर हैं.
3. श्रेयस अय्यर (KKR)- 9 मैचों में 41.83 की औसत से 151 रन बनाए हैं.
4. शुभमन गिल (GT)- IPL के इस सीजन में 10 मैचों में 320 रन बनाए हैं.