menu-icon
India Daily
share--v1

Pakistan Squad : इंग्लैंड-आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए PAK टीम का ऐलान, 18 प्लेयर्स को मौका

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप से पहले आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है.

auth-image
India Daily Live
Babar Azam

T20 World Cup 2024: 1 जून से टी20 विश्व कप 2024 शुरू होना है, जिसके लिए लगभग सभी टीमों ने अपना स्क्वाड जारी कर दिया है, लेकिन पाकिस्तान की टीम अब तक सामने नहीं आई. इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड जारी किया है, जिसमें कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है. इस सीरीज के बाद ही पाकिस्तान का विश्व कप स्क्वाड सामने आएगा.

इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में बाबर आजम कप्तानी करते दिखेंगे. शायद यही टीम टी20 विश्व कप में होगी. बतौर ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान हैं, फिर सैम अयूब और उस्मान खान का नाम है. तेज गेंदबाजी में शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ जैसे स्टार गेंदबाज शामिल हैं.

टी20 विश्व कप के लिए कब होगा पाकिस्तान टीम का ऐलान?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टी20 विश्व कप 2024 के लिए  23 या 24 मई को फाइनल स्क्वाड घोषित करेगा. बोर्ड के अधिकारी और चयनकर्ता इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के जरिए मोहम्‍मद रिजवान, आजम खान, इरफान खान नियाजी और हारिस रउफ की फिटनेस को परखेंगे. क्योंकि यह खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं, जिन्हें लेकर बोर्ड चिंतित है. 

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सैम अय्यूब, सलमान अली आगा, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान