menu-icon
India Daily
share--v1

T20 WC 2024: तूफानी अंदाज, टी20 में 3 शतक..फिर भी सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर, निराश होकर ले लिया संन्यास

T20 World Cup 2024: कॉलिन मुनरो अब सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे. इस खिलाड़ी ने टी20 इंटरनेशनल में तीन शतक जमाए हैं.

auth-image
India Daily Live
Colin Munro

T20 World Cup 2024: हर क्रिकेटर का सपना होता कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेले, लेकिन जब किसी प्लेयर को विश्व कप स्क्वाड में जगह नहीं मिलती तो वो टूट जाता है. निराश-हताश और दुखी हो जाता है. कुछ ऐसा ही हुआ न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज कॉलिन मुनरो के साथ. जब उन्हें अमेरिका और वेस्टइंडीज में शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए कीवी टीम में जगह नहीं मिली तो बेहद दुखी हुए और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया. मुनरो के इस फैसले से फैंस हैरान हैं. 

1 जून से टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है. इसके लिए न्यूजीलैंड टीम ने सबसे पहले अपनी टीम का ऐलान किया था. इस मेगा टूर्नामेंट के लिए केन विलियमसन कप्तान बनाए गए हैं, टीम में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जबकि मुनरो को बाहर रखा गया है. इस बार कीवी टीम के लिए फिन ऐलन और डेवोन कॉन्वे ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. 

कोच ने क्या कहा?

न्यूजीलैंड के कोच ग्रे स्टीड ने खुलासा किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कॉलिन मुनरो के नाम पर भी विचार किया गया था, लेकिन बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की टीम में जगह नहीं बन रही थी, क्योंकि ओपनिंग में पहले से ही कॉन्वे हैं. इसलिए मुनरो का पत्ता कट गया. मुनरो एक वक्त टीम के लिए ओपनिंग करते थे और लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए पहचाने जाते हैं.

मुझे वापसी की उम्मीद थी- मुनरो

संन्यास लेते वक्त कॉलिन मुनरो ने कहा 'मैंने अपना पिछला मुकाबला काफी समय पहले खेला था, मैंने अब तक टीम में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी थी. मुझे लगा था कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट के सहारे मैं वापसी करूंगा, लेकिन विश्व कप के लिए घोषित टीम के बाद अब मुझे लगा कि यह क्रिकेट को अलविदा कहने का सही वक्त है.' 'ब्लैक कैप्स के लिए खेलना हमेशा मेरे करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. मुझे उस जर्सी को पहनने से ज्यादा गर्व कभी महसूस नहीं हुआ और मैं 123 बार ऐसा करने में कामयाब रहा हूं. 

2020 में खेला था आखिरी मैच

कॉलिन मुनरो ने पिछले 4 साल से न्यूजीलैंड की टीम से बाहर थे. उन्होंने 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था, जबकि आखिरी मुकाबला साल 2020 में भारत के खिलाफ खेला था, इसके बाद से ही वो टी20 लीग्स खेलकर टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन चयकर्ताओं ने उन्हें इग्नोर कर दिया. 

कॉलिन मुनरो का इंटरनेशनल करियर

टेस्ट- 1- 2 विकेट और रन 15
वनडे- 57- 7 विकेट और 1371 रन, 8 अर्धशतक
टी20- 65- 4 विकेट और 1724 रन. 3 शतक के साथ 11 अर्धशक

टी20 विश्व कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है

केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी और टिम साउदी.