ENG vs IND, Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मुकाबले में संघर्ष करती हुई दिखाई दे रही है. भारत के गेंदबाज विकेट लेने में कठिनाई का सामना कर रहे हैं. ऐसे में इस बीच जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. बुमराह ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने बल्लेबाजों के मन में अपना खौफ डाल दिया है. हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर वे भारत के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे. उस सीरीज में बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज घुटना टेक दे रहे थे. भारतीय पेसर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट अपने नाम किए थे. हालांकि, इस सीरीज में वे विकेट लेने में उस तरह से प्रभावी नहीं दिख रहे हैं.
बुमराह अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी रफ्तार के सामने बल्लेबाज अपने घुटने टेक देते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उनकी रफ्तार दिखाई नहीं दे रही है. बुमराह ने इस सीरीज में 3 मुकाबले खेले हैं और यहां पर उनकी पेस लगातार हर मैच में गिरती हुई दिखाई दी है. हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले में उन्होंने कुल 266 गेंदें फेंकी, जिसमें 106 गेंदें ही ऐसी थी, जो 140 या उससे अधिक की गति की थी. ऐसे में उन्होंने इस मुकाबले में 39.84 प्रतिशत गेंदे ही 140 या उससे अधिक की गति से फेंकी.
इसके अलावा बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट में 257 गेंदें फेंकी, जिसमें से उन्होंने मात्र 69 गेंद ही 140 की गति से फेंकी, जिसका प्रतिशत 26.84 बनता है. इसके अलावा मैनचेस्टर में उनकी रफ्तार में और भी कमी दिखी. यहां पर बुमराह ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 173 बॉल कराई है, जिसमें से मात्र 1 गेंद ही ऐसी रही है, जो 140 से अधिक की गति की थी. बुमराह की जो गेंद 140 से अधिक की गति की थी, वो नो-बॉल थी. ऐसे में भारत के लिए ये चिंता का विषय है.
चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लिश टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बना लिए हैं. ऐसे में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत बनी हुई है.