menu-icon
India Daily

पिता की कैंसर से मौत और 2 साल तक इंजेक्शन लेकर खेलता रहा ये खिलाड़ी, RCB ने मदद कर बचाया करियर

Suyash Sharma: आरसीबी के स्पिनर सुयश शर्मा का कहना है कि फ्रेंचाइजी ने उनकी काफी मदद की है. आरसीबी ने उनकी सर्जरी लंदन में कराई थी और इसके बाद वे क्रिकेट खेल सके. सुयश का मानना है कि बेंगलुरु ने उनका क्रिकेट करियर बचाया है.

RCB, IPL 2025
Courtesy: Social Media

Suyash Sharma: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लेग स्पिनर सुयश शर्मा की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है. 21 साल के इस युवा क्रिकेटर ने न सिर्फ अपने पिता की कैंसर से मौत का दर्द झेला बल्कि दो साल तक हर्निया की गंभीर समस्या के बावजूद इंजेक्शन लेकर मैदान पर उतरते रहे. लेकिन RCB ने उनकी सर्जरी के लिए मदद की और उनके करियर को नई जिंदगी दी. 

सुयश शर्मा का बचपन आसान नहीं रहा. उनके पिता को कैंसर था और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. इस दुख से उबरते हुए सुयश ने क्रिकेट में अपना करियर बनाने का सपना देखा. लेकिन 2021 में उन्हें हर्निया की समस्या का पता चला, जिसके कारण वे दर्द में खेलने को मजबूर थे.

RCB ने बदली सुयश की किस्मत

2024 में जेद्दा में हुई आईपीएल मेगा नीलामी में RCB ने सुयाश को 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. लेकिन उस समय सुयश की हर्निया की समस्या गंभीर हो चुकी थी. RCB ने उनकी स्थिति को समझा और उनकी सर्जरी के लिए लंदन भेजा. सुयश ने बताया, “RCB ने मेरी सर्जरी का पूरा ख्याल रखा. लंदन में जेम्स पाइपी और उनके परिवार ने मुझे अपने परिवार की तरह देखभाल दी. मेरे तीन हर्निया थे, और सर्जरी काफी जटिल थी. मुझे लगा था कि मैं शायद सीजन के पहले 3-4 मैच नहीं खेल पाऊंगा.”

जेम्स पाइपी की देखभाल और RCB की मेडिकल टीम के प्रयासों से सुयाश न सिर्फ ठीक हुए, बल्कि पूरी तरह फिट होकर मैदान पर लौटे. उन्होंने कहा, “RCB के बिना मैं शायद इतनी जल्दी फिट नहीं हो पाता. मैं इस फ्रेंचाइजी का तहेदिल से शुक्रगुजार हूं.”

आईपीएल 2025 में सुयश का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 में सुयाश शर्मा ने RCB के लिए 9 मैचों में 4 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकॉनमी रेट 7.97 रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. यह मैच मुल्लनपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. सुयाश की फिरकी ने कई बल्लेबाजों को परेशान किया, और उनकी फिटनेस ने उनकी गेंदबाजी को और निखारा.

Topics