menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा ने आखिरी पल में लिया DRS, वीडियो में देखें कैसे 'चमत्कार' देखकर हिटमैन की छूट गई हंसी

IPL 2025 RR Vs MI: जयपुर के सवाई माधवपुर स्टेडियम में राजस्थान और मुंबई के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में रोहित शर्मा आउट होने के बाद भी मैदान पर खड़े हैं. क्योंकि उन्होंने आखिरी पल में DRS लेकर खुद को बचा लिया.

Gyanendra Tiwari
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025 RR Vs MI Rohit Sharma took DRS in last second happy with decision not out watch Video
Courtesy: Social Media

IPL 2025 RR Vs MI: राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी सेंकेंड पर DRS लेने पर जीवनदान मिल गया. दूसरा ओवर लेकर आए फजलहक फारूकी की कें तीसरे गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया था. रोहित रिव्यू लेने के मूड में नहीं थी. उन्होंने अपने साथी रॉयन रिकेल्टन से आखिरी क्षण तक बात की और आखिरी बचे हुए एक सेकेंड में उन्होंने डीआरएस ले लिया. 

रिव्यू में पता चला कि गेंद की पिचिंग आउट साइड द लेग हो रही है. इस कारण वह बच गए. सभी को यकीन था रोहित शर्मा आउट हैं. उन्हें भी यकीन था. क्योंकि ऐसा लग रहा था कि गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाकर सीधा विकेटों पर जा रही है लेकिन डीआरएस में पता चला कि गेंद आउट साइड द लेग पर पिच हुई है और वह बच गए. 

आखिरी एक सेकेंड में रोहित शर्मा ने खुद को बचाया

ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए सिर्फ 15 सेकेंड का टाइम होता है. टाइम खत्म होने वाला ही था. आखिरी एक सेकेंड बचे थे. खड़ी का कांटा शून्य पर हो गया था लेकिन तभी रोहित ने अंपायर को DRS लेने का इशारा कर दिया. और हंसने लगे. स्टैंड में बैंठी उनकी पत्नी भी हैरान रह गईं. 

रिव्यू का नतीजा आने के बाद भी रोहित शर्मा हंसें. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वह नॉट आउट हैं. सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि डीआरएस का नतीजे देख सब लोग हैरान थे. सभी को लग रहा था कि गेंद की पिचिंग मिडिल स्टंप पर हो रही है. लेकिन जब टेक्नोलॉजी पर देखा गया तो गेंद कि पिचिंग आउट साइड द लेग स्टंप हो रही थी. 

Topics