IPL 2025 RR Vs MI: राजस्थान के खिलाफ मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को आखिरी सेंकेंड पर DRS लेने पर जीवनदान मिल गया. दूसरा ओवर लेकर आए फजलहक फारूकी की कें तीसरे गेंद पर रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. अंपायर ने उन्हें LBW आउट दे दिया था. रोहित रिव्यू लेने के मूड में नहीं थी. उन्होंने अपने साथी रॉयन रिकेल्टन से आखिरी क्षण तक बात की और आखिरी बचे हुए एक सेकेंड में उन्होंने डीआरएस ले लिया.
रिव्यू में पता चला कि गेंद की पिचिंग आउट साइड द लेग हो रही है. इस कारण वह बच गए. सभी को यकीन था रोहित शर्मा आउट हैं. उन्हें भी यकीन था. क्योंकि ऐसा लग रहा था कि गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाकर सीधा विकेटों पर जा रही है लेकिन डीआरएस में पता चला कि गेंद आउट साइड द लेग पर पिच हुई है और वह बच गए.
Rohit Sharma took review when Time was UP, Umpires Indians 🤡
— Popa 🇮🇳 (@MagnesiumKohli) May 1, 2025
Open Fixing This Is 🙏🏻pic.twitter.com/ilQ3CYbeRd
आखिरी एक सेकेंड में रोहित शर्मा ने खुद को बचाया
ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती देने के लिए सिर्फ 15 सेकेंड का टाइम होता है. टाइम खत्म होने वाला ही था. आखिरी एक सेकेंड बचे थे. खड़ी का कांटा शून्य पर हो गया था लेकिन तभी रोहित ने अंपायर को DRS लेने का इशारा कर दिया. और हंसने लगे. स्टैंड में बैंठी उनकी पत्नी भी हैरान रह गईं.
Rohit Sharma’s reaction when the DRS decision went his way 😅
— InsideSport (@InsideSportIND) May 1, 2025
📷: JioStar #RRvsMI #IPL2025 #Jaipur #Insidesport #CricketTwitter pic.twitter.com/AYxe9NuQE2
रिव्यू का नतीजा आने के बाद भी रोहित शर्मा हंसें. उन्हें यकीन नहीं हुआ कि वह नॉट आउट हैं. सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि डीआरएस का नतीजे देख सब लोग हैरान थे. सभी को लग रहा था कि गेंद की पिचिंग मिडिल स्टंप पर हो रही है. लेकिन जब टेक्नोलॉजी पर देखा गया तो गेंद कि पिचिंग आउट साइड द लेग स्टंप हो रही थी.