menu-icon
India Daily

भारत के लिए एशिया कप से पहले आई बड़ी खुशखबरी, फिटनेस के लिए NCA पहुंचे कप्तान सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव स्पोर्ट्स हार्निया की चोट से उबर रहे हैं. ऐसे में उन्होंने NCA ज्वाइन कर लिया है और वे बल्लेबाजी का अभ्यास करने लगे हैं.

Suryakumar Yadav
Courtesy: Social Media

Suryakumar Yadav: भारत के टी20 कप्तान और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 से पहले अपनी फिटनेस पर काम शुरू कर दिया है. 34 साल के इस खिलाड़ी ने जून में हुई सर्जरी के बाद पहली बार बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में नेट्स में कदम रखा. 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप के लिए उनकी वापसी भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी है. .

सूर्यकुमार यादव को इस साल की शुरुआत में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी के लिए जर्मनी के म्यूनिख जाना पड़ा था. यह उनकी पिछले तीन साल में तीसरी सर्जरी थी, जिसके कारण उनके इंटरनेशनल मैचों में खेलने पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन अब NCA में उनकी ट्रेनिंग शुरू होने से फैंस और टीम मैनेजमेंट को राहत मिली है.

दलीप ट्रॉफी से रहे बाहर

सूर्यकुमार की रिकवरी के कारण उन्हें दलीप ट्रॉफी में हिस्सा नहीं लेने का फैसला लिया गया. वेस्ट जोन के चयनकर्ताओं ने उनकी उपलब्धता की जानकारी ली थी, लेकिन सूर्या ने पहले ही NCA में रिहैबिलिटेशन शुरू कर दिया था. इस कारण वेस्ट जोन की 15 सदस्यीय टीम में उन्हें शामिल नहीं किया गया. शार्दूल ठाकुर की कप्तानी वाली इस टीम में श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं.

IPL 2025 में दिखाया था दम

सूर्यकुमार ने IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 717 रन बनाए और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में साई सुदर्शन के बाद दूसरे नंबर पर रहे. वह सचिन तेंदुलकर के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने मुंबई को प्लेऑफ तक पहुंचाया, जहां उन्होंने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया, हालांकि क्वालिफायर-2 में उनकी टीम हार गई.

एशिया कप पर टिकी नजरें

पहले खबर थी कि सूर्यकुमार बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं लेकिन अब यह सीरीज टल चुकी है. ऐसे में उनका पूरा ध्यान एशिया कप पर है. अगर सूर्या समय पर पूरी तरह फिट हो गए, तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा बूस्ट होगा. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और कप्तानी टी20 फॉर्मेट में भारत को मजबूती देती है.