
भारत के ओवल में जीत का क्या है हैदराबाद कनेक्शन?
Praveen Kumar Mishra
2025/08/05 14:16:01 IST

भारत की जीत
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 6 रनों से जीत हासिल की.
Credit: @BCCI
ड्रॉ हुई सीरीज
इसके साथ ही टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर समाप्त किया.
Credit: @BCCI
सिराज ने लिया आखिरी विकेट
इस मुकाबले में सिराज ने भारत के लिए आखिरी विकेट लिया और टीम इंडिया को जीत दिलाई.
Credit: @BCCI
1971 में मिली जीत
बता दें कि ओवल में भारत को पहली जीत साल 1971 में मिली थी.
Credit: Social Media
अली के विनिंग रन
इस मुकाबले में हैदराबद के ही आबिद अली ने भारत के लिए विनिंग रन मारे थे.
Credit: Social Media
सिराज का विकेट
ऐसे में अब हैदराबाद के ही मोहम्मद सिराज ने ओवल की अंतिम जीत में आखिरी विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई.
Credit: @BCCI
सिराज के 5 विकेट
सिराज ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए और जीत में अहम भूमिका निभाई.
Credit: @BCCI