IPL 2025, GT vs MI: मुंबई इंडियंस (MI) को आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. 30 मई को मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ होने वाले इस अहम मैच से पहले मुंबई के दो स्टार खिलाड़ी, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा, चोट के कारण संदेह के घेरे में हैं.
हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज में 14 में से 8 मैच जीते और चौथे स्थान पर रहकर एलिमिनेटर में जगह बनाई. हालांकि, आखिरी लीग मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हार के कारण वे क्वालीफायर 1 में जगह नहीं बना पाए. अब गुजरात टाइटंस के खिलाफ इस करो-या-मरो मुकाबले में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता क्वालीफायर 2 में क्वालीफायर 1 (RCB vs PBKS) की हारी हुई टीम से भिड़ेगा.
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज दीपक चाहर इस सीजन में ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के साथ गेंदबाजी आक्रमण की रीढ़ रहे हैं. लेकिन पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में वे चोटिल हो गए. चाहर ने उस मैच में अपने पैर पर पट्टी बांधकर सिर्फ तीन ओवर फेंके.
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में चाहर को एयरपोर्ट पर लंगड़ाते हुए देखा गया, जिससे उनके एलिमिनेटर में खेलने पर सवाल उठ रहे हैं. चाहर का चोटिल होना मुंबई के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि उनकी सटीक गेंदबाजी पावरप्ले और डेथ ओवर्स में अहम रही है.
Seems Both Tilak Varma & Deepak Chahar Unlikely to Play The Eliminator Against GT. in Recent Video Both Looked Limping While Travelling to Mullanpur. Its Ain't Looking Good Bruv 🚶 pic.twitter.com/aqdqAO6kRS
— яιşнí. (@BellaDon_3z) May 29, 2025
मुंबई के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा भी चोट के कारण परेशान हैं. पंजाब के खिलाफ उसी मैच में तिलक को घुटने में चोट लगी थी. मुल्लांपुर जाते समय उन्हें भी असहज अवस्था में देखा गया. तिलक ने इस सीजन में 11 पारियों में 30.44 की औसत और 131.73 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए.
हालांकि, उन्होंने दो लगातार अर्धशतक बनाए, लेकिन विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव जैसे टॉप-ऑर्डर बल्लेबाजों के कारण उन्हें नंबर 3 या 4 पर नियमित बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला. अगर तिलक चोट के कारण बाहर होते हैं, तो मुंबई की बल्लेबाजी और कमजोर हो सकती है.