menu-icon
India Daily

'बड़े दिन का बेसब्री से इंतजार है', महिला विश्व कप फाइनल में परफॉर्म करने को लेकर बोलीं सुनिधि चौहान

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के फाइनल से पहले फरीदाबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सुनिधि चौहान अपने लोकप्रिय गीतों पर प्रस्तुति देंगी. गायिका ने कहा, यह उनके लिए गर्व और सम्मान का क्षण है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
'बड़े दिन का बेसब्री से इंतजार है', महिला विश्व कप फाइनल में परफॉर्म करने को लेकर बोलीं सुनिधि चौहान
Courtesy: social media

मुंबई: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को होने वाले आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले दर्शकों के लिए संगीत और मनोरंजन का शानदार संगम देखने को मिलेगा. 

बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान इस यादगार मौके पर परफॉर्म करने जा रही हैं. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस मेगा इवेंट में वह अपने हिट गीतों से दर्शकों का दिल जीतेंगी और मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान भी गाएंगी.

सुनिधि चौहान देंगी यादगार प्रस्तुति

आईसीसी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सुनिधि चौहान 60 डांसर्स के साथ मंच पर प्रस्तुति देंगी. इस शानदार शो का निर्देशन कोरियोग्राफर संजय शेट्टी करेंगे. इसमें विशेष इफेक्ट्स, आतिशबाजी और लेजर शो के साथ लगभग 350 कलाकार हिस्सा लेंगे. मध्यांतर के दौरान दर्शकों के लिए आकर्षक ड्रोन शो भी आयोजित किया जाएगा.

भारत फाइनल में है, माहौल रोमांचक होगा

इस अवसर को लेकर सुनिधि चौहान ने कहा, 'महिला विश्व कप फाइनल में प्रस्तुति देना मेरे लिए सम्मान की बात है. भारत के फाइनल में होने और दर्शकों की जबरदस्त ऊर्जा के साथ यह दिन बेहद यादगार होगा.' उन्होंने कहा कि वह इस खास मौके का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. दक्षिण अफ्रीका की ओर से केप टाउन की गायिका टैरिन बैंक अपना राष्ट्रीय गान प्रस्तुत करेंगी.

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रोमांचक टक्कर तय

टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है. श्रीलंका और पाकिस्तान पर जीत दर्ज करने के बाद भारत को ग्रुप चरण में दक्षिण अफ्रीका से पहली हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार के बावजूद टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर वापसी की. बारिश की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ मैच रद्द हुआ, जबकि सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

दक्षिण अफ्रीका संतुलित टीम है

फाइनल से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भले कमजोर रही हो, लेकिन जिस तरह उन्होंने वापसी की है, वह शानदार है. उनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मजबूत हैं. हमारी टीम ने भी इस टूर्नामेंट में कई सकारात्मक प्रदर्शन किए हैं. हम मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार हैं.'

फाइनल में होगा संगीत और क्रिकेट का डबल धमाका

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार को दर्शकों को क्रिकेट के साथ संगीत का भी अनोखा संगम देखने को मिलेगा. सुनीधा चौहान की ऊर्जावान आवाज और टीम इंडिया की जुझारू भावना इस फाइनल को ऐतिहासिक बना सकती है. स्टेडियम में भरे दर्शकों के बीच माहौल पूरी तरह रोमांच और उत्साह से भरा रहने की उम्मीद है.