menu-icon
India Daily

शर्मनाक हार के बाद गौतम गंभीर और सूर्यकुमार यादव के बीच हुई तीखी बहस! वायरल हुआ वीडियो

ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की निराशाजनक हार के टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच की तीखी बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Gautam Gambhir & Suryakumar Yadav India Daily
Courtesy: X

नई दिल्ली: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत की निराशाजनक हार के एक दिन बाद, टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. 

मैच खत्म होने के कुछ देर बाद रिकॉर्ड किए गए इस क्लिप में गंभीर स्पष्ट रूप से निराश नजर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि दोनों के बीच यह बातचीत भारत की कमजोर बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर हुई.

ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत, भारत की करारी हार

दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पूरी टीम महज 125 रन पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेली, जबकि हर्षित राणा ने 35 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका.

ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो रहे जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 13 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा को सस्ते में पवेलियन भेजकर भारत बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ तोड़ दी. 

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत की. मिशेल मार्श (26 गेंदों पर 46 रन) और ट्रैविस हेड (15 गेंदों पर 28 रन) ने शुरुआती ओवरों में ही मैच भारत की पहुंच से दूर कर दिया. हालांकि बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लेकर कुछ उम्मीद जगाई, लेकिन मेजबान टीम ने 40 गेंदें शेष रहते जीत दर्ज कर ली.

गंभीर और SKY के बीच की बहस के वीडियो से लग रही तरह-तरह की अटकलें

वायरल वीडियो में गंभीर और सूर्यकुमार के बीच हुई गहन चर्चा ने क्रिकेट फैंस के बीच कई अटकलों को जन्म दिया है. सहायक कोच मोर्ने मोर्कल और रेयान टेन डोएशेट की मौजूदगी में हुई यह बातचीत टीम के अंदरूनी माहौल और रणनीतिक फैसलों पर असंतोष का संकेत देती दिखी.

जहां गंभीर को रणनीति और बल्लेबाजी निष्पादन को लेकर नाराज देखा गया, वहीं सूर्यकुमार शांत और संयमित लहजे में जवाब देते नजर आए. अब टीम इंडिया पर तीसरे टी20 में वापसी करने का दबाव है, क्योंकि मध्यक्रम की फॉर्म और टीम की समग्र रणनीति दोनों ही सवालों के घेरे में हैं.