menu-icon
India Daily

भारत और साउथ अफ्रीका में खिताबी जंग, कब और कहां देखें वर्ल्ड कप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग?

भारत और साउथ अफ्रीका की टीम विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

India Women vs South Africa Women
Courtesy: @BCCIWomen (X)

नई दिल्ली: महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने का समय आ गया है. आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच नवंबर 2, रविवार को नवी मुंबई में खेला जाएगा. 

यह पहला मौका होगा जब इन दोनों टीमों में से कोई एक महिला वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपना पहला ग्लोबल खिताब हासिल करने के लिए बेताब है, जबकि लॉरा वोल्वार्ट की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीकी टीम भी इतिहास रचने को तैयार है.

दोनों टीमों का सफर फाइनल तक

भारतीय टीम ने लीग स्टेज में उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन किया और पॉइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल किया. हालांकि, नॉकआउट में उन्होंने कमाल कर दिया. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराने में युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 127 रनों की पारी ने अहम भूमिका निभाई.

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने भी शानदार वापसी की. उनकी कप्तान लॉरा वोल्वार्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 169 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसकी बदौलत वे फाइनल में पहुंचीं. गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने इंग्लैंड को मात दी.

मैच का समय और स्थान

भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला वर्ल्ड कप 2025 फाइनल रविवार, 2 नवंबर को नवी मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा. मुकाबला दोपहर 3:00 बजे IST से शुरू होगा.

टीवी पर लाइव प्रसारण

भारत में इस महत्वपूर्ण फाइनल का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. आप अपने टीवी पर मैच का पूरा मजा ले सकते हैं.

ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग

अगर आप मोबाइल या कंप्यूटर पर मैच देखना चाहते हैं, तो जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. सब्सक्रिप्शन लेकर आप कहीं से भी फाइनल का रोमांच देख सकेंगे.

दोनों टीमों का स्क्वाड

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शफाली वर्मा, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा चेट्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चारानी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.

साउथ अफ्रीका: लॉरा वोल्वार्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजाने कैप, तजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनरी डर्कसेन, एनीके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लूस, कराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे.