menu-icon
India Daily

IND-W vs SA-W Final: मिनटों में बिके वर्ल्ड कप फाइनल मैच के टिकट, सोशल मीडिया पर फूटा फैंस का गुस्सा

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 नवंबर को होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 फाइनल से पहले टिकट विवाद खड़ा हो गया है. बुकमायशो पर टिकट कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट दिखने से फैंस नाराज हैं. उनका आरोप है कि 31 अक्टूबर तक बिक्री शुरू ही नहीं हुई थी, फिर भी 1 नवंबर को सारे टिकट बिक गए.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
IND-W vs SA-W Final match India Daily
Courtesy: Gemini AI

मुंबई: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार, 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. लेकिन इस जोश के बीच टिकटिंग विवाद ने खेल की चमक फीकी कर दी है. फाइनल मुकाबले के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक जाने के बाद फैंस में नाराजगी और गुस्सा दोनों देखने को मिल रहा है.

शनिवार, 1 नवंबर को जैसे ही बुकमायशो पर टिकट बिक्री शुरू हुई, कुछ ही मिनटों में सभी टिकट सोल्ड आउट दिखाने लगे. इससे निराश फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और बुकमायशो, बीसीसीआई, और आईसीसी से जवाब मांगा. वहीं, स्टेडियम के बाहर टिकट पाने की उम्मीद में भारी भीड़ जमा हो गई.

1 नवंबर को अचानक टिकट खत्म होने की जानकारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुकमायशो पर 31 अक्टूबर तक टिकट बुकिंग शुरू ही नहीं हुई थी, जबकि 1 नवंबर को अचानक टिकट खत्म होने की जानकारी दिखाई दी. फैंस ने सवाल उठाया कि जब बिक्री शुरू ही नहीं हुई थी तो टिकट बिके कैसे?

इनसाइडर्स या प्री-बुकिंग चैनल्स को टिकट बेचने के आरोप

दरअसल, 22 अक्टूबर को बुकमायशो ने अपने एक्स हैंडल पर घोषणा की थी कि फाइनल मैच के टिकटों की प्री-सेल 22 से 24 अक्टूबर तक होगी और सामान्य बिक्री 24 अक्टूबर शाम 7 बजे से शुरू की जाएगी. उस वक्त फाइनलिस्ट टीमों की घोषणा भी नहीं हुई थी. यही वजह है कि कई फैंस का आरोप है कि टिकट पहले ही इनसाइडर्स या प्री-बुकिंग चैनल्स को बेच दिए गए.

फैंस का यह भी कहना है कि जब टिकट बुक करने की कोशिश की गई, तो ₹150 वाले टिकट या तो सोल्ड आउट दिखे या वेबसाइट पर तकनीकी खराबी का संदेश आया. वहीं, ₹7500 वाले वीआईपी टिकट उपलब्ध तो दिखाए गए, लेकिन उन्हें बुक करना संभव नहीं था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महिला वर्ल्ड कप फाइनल के टिकट 24 अक्टूबर को ही पूरी तरह बिक गए थे, यानी उस समय जब यह तय भी नहीं हुआ था कि भारत फाइनल खेलेगा. इस मामले पर सोशल मीडिया पर #TicketScam और #WomensWorldCupFinal जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.

जांच की उठी मांग

फैंस का कहना है कि टिकटों की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी और बुकिंग पारदर्शिता की कमी ने उनके उत्साह को ठंडा कर दिया है. अब फैंस बीसीसीआई और आईसीसी से मांग कर रहे हैं कि टिकटिंग सिस्टम की जांच की जाए और भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों को रोका जाए.