menu-icon
India Daily

शाहीन अफरीदी के घर डिनर के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी बीमार, असलंका-फर्नांडो घर लौटे

शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका टीम के सम्मान में एक भव्य डिनर का आयोजन किया था, जिसमें कई खिलाड़ी शामिल हुए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shaheen Afridi house party
Courtesy: Photo-Social Media grab

नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम को पाकिस्तान दौरे के दौरान बड़ा धक्का लगा है. रविवार को पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज और कप्तान शाहीन अफरीदी के घर आयोजित डिनर पार्टी के बाद श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका और तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो अचानक बीमार पड़ गए. दोनों श्रीलंका लौट रहे हैं. श्रीलंकाई बोर्ड ने बताया कि वे 18 नवंबर से शुरू होने वाली ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे.

शाहीन अफरीदी ने श्रीलंका टीम के सम्मान में एक भव्य डिनर का आयोजन किया था, जिसमें कई खिलाड़ी शामिल हुए. लेकिन रविवार रात को ही असलंका और फर्नांडो को पेट संबंधी समस्या और उल्टी-दस्त जैसे लक्षण दिखाई दिए. चिकित्सकों की सलाह पर बोर्ड ने फैसला लिया कि दोनों को घर वापस भेजा जाए, ताकि वे उचित चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें. SLC के एक प्रवक्ता ने कहा, “खिलाड़ियों की सेहत सबसे ऊपर है. हम उन्हें पूर्ण इलाज उपलब्ध कराएंगे, जिससे वे जल्द ही फिट होकर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में वापसी कर सकें.”

दो खिलाड़ी श्रीलंका लौटे

असलंका जो श्रीलंका की टी-20 और वनडे टीमों के कप्तान हैं, इस सीरीज में अपनी नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन करने वाले थे. उनकी अनुपस्थिति में अनुभवी दसुन शनाका को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, फर्नांडो की तेज गेंदबाजी से टीम को मजबूती मिलने वाली थी, लेकिन उनकी जगह अब युवा पवन रत्नायके को टी-20 स्क्वॉड में शामिल किया गया है. रत्नायके ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है और यह उनके लिए बड़ा मौका है.

विवादों में रहा है श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा

श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा लगातार विवादों में रहा है. 12 नवंबर को इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला हुआ. हमले के बाद कुछ श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा को लेकर खेलने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी और आसिफ मुनीर के सुरक्षा की जिम्मेदारी ली और श्रीलंकाई बोर्ड को दौरा जारी रखने के लिए मनाया.

शाहीन अफरीदी ने सोशल मीडिया पर इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “मैं श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन क्रिकेट परिवार एक है.” श्रीलंका बोर्ड ने खिलाड़ियों के खान-पान पर सतर्कता बरतने की हिदायत दी है, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने.