menu-icon
India Daily

शुभमन गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? इंजरी पर आया लेटेस्ट अपडेट

रविवार को भारतीय कप्तान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. ऐसे में अब सवाल यह है कि शुभमन गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shubman Gill
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच शनिवार, 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा. कोलकाता में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को हार मिली थी. मैच में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल चोटिल हो गए. गर्दन में लगी चोट के कारण उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और हॉस्पिटल में एडमिट हो गए. 

रविवार को भारतीय कप्तान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. ऐसे में अब सवाल यह है कि शुभमन गिल दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? बता दें कि फिलहाल टीम मैनेजमेंट की तरफ से शुभमन गिल को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. टीम गुवाहाटी के लिए रवाना होगी. गिल अभी निगरानी में रखा गया है. 

कैसी है गिल की तबीयत?

जानकारी के मुताबिक शुभमन गिल को डॉक्टर ने 2 से 3 दिन आराम करने की सलाह दी है. उन्हें टीम होटल में आराम करने सलाह दी गई है, जहां मेडिकल टीम भी मौजूद हैं. मंगलवार को एक बार फिर से उनका टेस्ट किया जाएगा. इसके बाद खेलने पर कोई अपडेट आएगा. 

अगर शुभमन गिल नहीं खेले तो ऋषभ पंत होंगे कप्तान 

शुभमन गिल अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाते हैं तो फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम के कप्तान होंगे. उनकी जगह टीम में साई सुदर्शन या देवदत्त पडिक्कल में से किसी को टीम में शामिल किया जाएगा. इस मैच में कुलदीप यादव को लेकर भी सस्पेंस है. वे खेलेंगे या नहीं. रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं. 

नवंबर के अंत में कुलदीप यादव की शादी है. ऐसे में वह छुट्टी पर जा सकते हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कुलदीप पहले ही बीसीसीआई से लीव के लिए अनुरोध कर चुके हैं.