Sri Lanka vs India: कोलंबों के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले को श्रीलंका ने -- रनों से जीतकर भारत की 27 साल की बादशाहत को खत्म कर दिया. 1997 से भारत कभी भी श्रीलंका से वनडे सीरीज नहीं हारी थी. लेकिन 2024 की तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-0 से जीतकर श्रीलंका ने भारत के जीत के सफर के अंत कर दिया है.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाए थे. भारतीय टीम को जीत के लिए 249 रन चाहिए थे. लेकिन इस लक्ष्य को रोहित एंड कंपनी हासिल नहीं कर पाई. भारतीय टीम 26.1 ओवर में 133 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. श्रीलंका ने इस मुकाबला 110 रनों से जीता.
SRI LANKA DEFEAT INDIA IN AN ODI SERIES FOR THE FIRST TIME SINCE 1997! 🇱🇰https://t.co/CttffvzwXQ | #SLvIND pic.twitter.com/etBpCgAbbC
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 7, 2024
मेजबान श्रीलंका ने ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला 2-0 से जीतकर भारत की 27 साल की बादशाहत को खत्म कर दिया है. सीरीज का पहला मैच टाई हो गया थी. दूसरे मुकाबले में जेफरी वेंडरसे के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने भारत को 32 रनों से हराया था. और हुए तीसरे मुकाबले में भारत को 110 रनों के बड़े अंतर से हराकर श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को विस्फोटक शुरुआत दिलाई थी. लेकिन उनकी ये शुरुआत बेकार रही. क्योंकि भारतीय मध्यक्रम का कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. टीम इंडिया को तीनों ही वनडे मुकाबले में अच्छी शुरुआत मिली लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को जीत में नहीं बदल पाए.
कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर 6 चौक और 1 छक्के की मदद से 35 रनों की पारी खेली. भारत का पहला विके शुभमन गिल के रूप में 37 के स्कोर पर गिरा था.गिल ने 14 गेंदों पर मात्र 6 रन बनाए थ. गिल के आउट होने के बाद भारत का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में 53 के स्कोर पर गिरा.
कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद भारतीय टीम का मध्यक्रम धाराशायी हो गया. टीम इंडिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं चल पाया. विराट कोहली 18 गेंदों पर 20 रन, ऋषभ पंत 9 गेंदों पर 6 रन, श्रेयस अय्यर 7 गेंदों पर 8 रन, अश्रर पटेल 7 गेंदों पर 2 रन, रियान पराग 13 गेंदों पर 15 रन, और शिवम दुबे 14 गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हुए.
अंत में भारत की और से वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने 9 विकेट लिए शानदार साझेदारी की. सुंदर और कुलदीप जिस तरह से खेल रहे ऐसे लग रहा था कि ये दोनों मैच को और करीब लेकर जा सकते हैं. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
वाशिंगटन सुंदर ने 25 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 30 रनों की पारी खेली. वहीं, कुलदीप यादव ने 30 गेंदों पर 6 रनों की पारी खेली.
श्रीलंका की ओर से डुनिथ वेललेज ने अपनी गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को खूब झकाया. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को वेललेज की गेंदों ने परेशान किया. उन्होंने टीम इंडिया के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, जेफ़री वैंडर्से और महेश दीक्षाना 2-2 विकेट चटकाकर टीम इंडिया की कमर तोड़ दी. असिथा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया.