menu-icon
India Daily
share--v1

SA W vs SL W: श्रीलंका ने अफ्रीकी सरजमीं पर रचा इतिहास, टूट गया 12 साल पुराना ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

SA W vs SL W: श्रीलंका की महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 301 रनों का टारगेट चेज किया और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला. अब श्रीलंका टीम सबसे बड़ा सफल रन चेज करने वाली टीम बन गई है.

auth-image
India Daily Live
SA W vs SL W

SA W vs SL W: एक कहावत है कि क्रिकेट में रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं. ये कहावत साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक बार फिर सच साबित हो गई. इस मैच में श्रीलंका की महिला टीम ने वनडे इंटरनेशनल के इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज कर दिया. साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 301 रन बनाए थे, जवाब में श्रीलंका ने 44.3 ओवरों में महज 4 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया.

साउथ अफ्रीकी टीम के लिए कप्तान लौरा बोलवार्ट ने 184 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सभी को लगा कि यह मैच अफ्रीका आसानी से जीत लेगी, लेकिन किसी को क्या पता था कि चमारी अटापट्टू के नाम की आंधी आने वाली है. जब श्रीलंका रन चेज करने उतरी तो शुरुआती 5 ओवरों में महज 9 रन बने. इसके बाद चमारी ने गियर बदला और ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 195 रन कूट डाले.



अफ्रीका के सेनवेस पार्क स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में चमारी अटापट्टू ने 139 गेंदों का सामना किया, जिसमें 26 चौके और 5 सिक्स शामिल रहे, हालांकि वो शतक पूरा नहीं कर सकीं, लेकिन उनकी इस पारी के दम पर टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की और इतिहास रच दिया. अब श्रीलंका महिला वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली टीमों की लिस्ट में नंबर एक पर काबिज हो चुकी है.

12 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

महिला क्रिकेट में वनडे में सबसे बड़ा सफल रन चेज पहले ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने साल 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 289 रन चेज किए थे, लेकिन अब 12 साल बाद श्रीलंका टीम ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया.



वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाली टॉप 5 महिला क्रिकेटर

  • अमेलिया केर 232* बनाम आयरलैंड, 2018
  • बेलिंडा क्लार्क 229* बनाम डेनमार्क, 1997
  • चमारी अथापत्थु 195* बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
  • दीप्ति शर्मा 188 आयरलैंड, 2017
  • लौरा वोल्वार्ड्ट 184* बनाम श्रीलंका, 2024

महिला वनडे में सबसे सफल रन चेज

  • 302, श्रीलंका दक्षिण बनाम अफ्रीका, 2024
  • 289, ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, 2012
  • 283 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2023
  • 280 न्यूजीलैंड बनाम भारत, 2022
  • 278 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, 2022